2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: 20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार सहायक टीडीओ का 3 दिन का रिमांड मंजूर

सहायक टीडीओ के घर से जांच के दौरान एसीबी ने 73 लाख नकद, चार लाख के सोने के बिस्किट जब्त किए हैं।

2 min read
Google source verification
ACB

गुजरात एसीबी।

गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़े गए अहमदाबाद महानगर पालिका के सहायक शहर विकास अधिकारी (सहायक टीडीओ) हर्षद भोजक को एसीबी ने शुक्रवार को एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी का तीन दिन का रिमांड मंजूर किया है। इसके साथ ही पकड़े गए इंजीनियर आशीष पटेल का भी तीन दिन का रिमांड मंजूर किया है।

एसीबी ने इन दोनों ही आरोपियों को 20 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ने के बाद हर्षद भोजक के प्रगतिनगर इलाके में स्थित घर पर गुरुवार रात को जांच की। सर्च के दौरान घर से 73 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई। इसके अलावा चार लाख रुपए से ज्यादा कीमत के सोने के बिस्किट बरामद हुए। एसीबी इस बरामद हुई नकदी और सोने के बिस्किट मामले की भी जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि एसीबी इस मामले में अलग से भी प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार कर रही है।

मनपा आयुक्त ने किया निलंबित

अहमदाबाद शहर मनपा आयुक्त एम थेन्नारसन ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़े गए मनपा के सहायक टीडीओ हर्षद भोजक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि पकड़े जाने के बाद एसीबी की ओर से एक ओर घर में जांच की जा रही थी वहीं दूसरी ओर मनपा की ओर से भोजक को निलंबित करने की प्रक्रिया भी उसी समय कर दी गई।

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए मांगे थे 50 लाख

एसीबी के तहत मनपा की ओर से शिकायतकर्ता की पुश्तैनी जमीन में बनी दुकानों और मकानों को तोड़ दिया था। इसमें शिकायतकर्ता ने कानूनी प्रक्रिया की। इस मामले में मनपा की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था करके देने के एवज में शिकायतकर्ता से आरोपी ने 50 लाख रुपए की मांग की थी। बातचीत के बाद 20 लाख रुपए देना तय हुआ था। इसकी शिकायत करने पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया।