
Gujarat Hindi News : ऊंझा में 3200 किलो मिलावटी जीरा बरामद, फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार
महेसाणा @ पत्रिका. महेसाणा जिले के ऊंझा में शनिवार को मिलावटी जीरा तैयार कर रही फैक्ट्री पर खाद्य एवं औषध विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जीरे में सौंफ और क्रीम रंग का पाउडर मिलाकर उसे जीरे का रंग-रूप दिया जा रहा था। टीम सदस्यों ने मौके से 84 हजार 800 रुपए का 3200 किलो मिलावटी जीरा जब्त किया है।
कार्रवाई: फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार
कार्रवाई में फैक्ट्री संचालक जिग्नेश पटेल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू गई है। वहीं जीरे के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
जानकारी के अनुसार खाद्य एवं औषध विभाग की टीम ने ऊंझा के गंगापुर रोड पर फैक्ट्री में छापेमारी की। टीम सदस्यों ने यहां बोरियों में भर कर रखे गए जीरे और सौंफ की बड़ी खेप पकड़ी। बताया गया कि सौंफ में क्रीम रंग के पाउडर समेत अन्य चीजों की मिलावट कर उसे जीरे का रंग-रूप दिया जाता था। इसके बाद इसे जीरे के भाव में बेचा जाता था। खाद्य एवं औषध विभाग के अधिकारी डॉ एच जी कोशिया ने बताया कि कार्रवाई के बाद नमूने जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक में दवा के बॉक्स में छिपाकर रखी 7 लाख की शराब जब्त
शामलाजी. पुलिस ने रतनपुर चेक पोस्ट के पास ट्रक से करीब सात लाख रुपए की शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शामलाजी थाने के उप पुलिस निरीक्षक बीएस चौहाण अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, इस दौरान राजस्थान की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर उसकी जांच की। ट्रक में दवा के बॉक्स और घरेलू सामान की आड़ में छिपाकर लाई जा रही 79 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की।
इस संबंध में पुलिसकर्मियों ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। शराब वडोदरा देना था। आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोहासडा के निवासी किशन बिल्लू सिंह राजपूत और राजस्थान निवासी मनोहरलाल अर्जुनराम खत्री के रूप में हुई है।
Published on:
11 Dec 2021 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
