उल्टी दस्त केे 640, टाइफाइड के 312 मरीज
उमस भरी गर्मी के बीच शहर में 25 दिनों में सामने आए जल जनित मरीजों में सबसे अधिक 640 उल्टी-दस्त के हैं। जबकि टाइफाइड के 312, पीलिया के 193 और हैजा के भी 21 मरीज सामने आए हैं, जो चिंताजनक है। हैजा के इन 21 मरीजों में सबसे अधिक लांभा में छह हैं। जबकि बेहरामपुरा में तीन, सरसपुर-रखियाल, गोमतीपुर, रामोल-हाथीजण, जमालपुर, नवरंगपुरा, गोता, चांदलोडिया, वटवा, भाईपुरा, दरियापुर, मणिनगर और शाहीबाग वार्ड में हैजा के एक-एक मरीज दर्ज हुए हैं। मच्छर जनित रोगों के दर्ज मरीजों में मलेरिया के 50, डेंगू के 19 व चिकुनगुनिया का एक मरीज है। उधर, गुजरात में कोरोना का संक्रमण भी तेजी से बढ़ा है। राज्य में 83 मरीजों में से 50 से अधिक अहमदाबाद में हैं। प्रभावित इलाकों में उचित कार्यवाहीमनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार शहर में प्रभावित इलाकों रोगों के उन्मूलन के लिए उचित कार्यवाही की जा रही है। इस अवधि में पानी की जांच को 5794 नमूने लिए, इनमें से 43 के परिणाम अनफिट आए हैं। क्लोरीन के 44586 टेस्ट में से 53 नमूने अनफिट मिले।