
Video अहमदाबाद: रथयात्रा के 18 किलोमीटर रूट में चप्पे-चप्पे पर होगा सुरक्षाकर्मियों का पहरा,Video अहमदाबाद: रथयात्रा के 18 किलोमीटर रूट में चप्पे-चप्पे पर होगा सुरक्षाकर्मियों का पहरा,Video अहमदाबाद: रथयात्रा के 18 किलोमीटर रूट में चप्पे-चप्पे पर होगा सुरक्षाकर्मियों का पहरा
Ahmedabad. शहर में मंगलवार को देश की दूसरी सबसे बड़ी भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा निकलने वाली है। 18 किलोमीटर लंबे रूट पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का पहरा बिठाया गया है। जमालपुर जगन्नाथ मंदिर से लेकर सरसपुर के रणछोड़राय मंदिर पूरे रूट पर 1680 सीसीटीवी कैमरों, 2322 बॉलीवॉर्न कैमरों और 3 ड्रोन के जरिए भी नजर रखी जाएगी। पुलिस, अर्द्धसैनिक बल सहित 26 हजार सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं।गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को शहर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर रथयात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की अंतिम दौर की तैयारियों की समीक्षा की।
संघवी ने कहा कि देश में पहली बार पूरे रथयात्रा रूट की 3 डी मैपिंग की गई है। इस 3 डी मैपिंग के आधार पर सुरक्षा में तैनात होने वाले जवानों को तैनात किया है। सुरक्षा की संवेदनशीलता समझाई है। पहली बार इस तकनीक के जरिए रूट और आसपास की गलियों की हलचल पर भी ड्रोन कैमरों के जरिए ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। ड्रोन, बॉडीवॉर्न कैमरे, सीसीटीवी कैमरे और 3 डी मैपिंग कैमरे सभी की लाइव फीड कंट्रोलरूम में मिलेगी। अमूमन विदेशों में 3 डी मैपिंग तकनीक का उपयोग होता है, लेकिन भारत में पहली बार गुजरात पुलिस रथयात्रा की सुरक्षा में इसका उपयोग करने जा रही है। इसे अनंत यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक-विद्यार्थियों की टीम के साथ मिलकर बनाया है। एन्टी ड्रोन तकनीक भी उपयोग में ली जाएगी।
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
-अहमदाबाद शहर पुलिस के 13 हजार जवान तैनात रहेंगे-11 आईजीपी स्तर के अधिकारी पूरे रूट की सुरक्षा की कमान संभालेंगे
-50 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 100 उपाधीक्षक-300 पीआई, 700 पीएसआी, 6 हजार होमगार्ड जवानों की तैनाती
-250 छतों पर पोइंट, 25 वॉच टावर, रथों, अखाड़ों, भजन मंडली के आगे सीसीटीवी व्हीकल होंगे।
-एसआरपीएफ और सीएपीएफ की 35 कंपनियां तैनात रहेगी-पहली बार शहर पुलिस आंतरिक कम्युनिकेशन के लिए टेलीग्राम सिस्टम का उपयोग करेगी।
-बॉडीवॉर्न कैमरों से नजर रखी जाएगी।-ड्रोन फेस डिटेक्शन कैमरे का उपयोग किया जाएगा।
Published on:
19 Jun 2023 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
