19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad: आईपीएल के नौ मैचों में 15 लाख ने किया मेट्रो ट्रेन से सफर

दो करोड़ की आय, फाइनल मैच के दिन दो लाख लोगों ने की सवारी

mero rail project in Ahmedabad

अहमदाबाद शहर के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले के आयोजित नौ मैचों के दौरान मेट्रो ट्रेन में 15 लाख लोगों ने सफर किया। गत मार्च से जून महीने तक इस अवधि में इतने लोगों ने आवागमन किया। इस दौरान दो करोड़ रुपए से भी अधिक की आय हुई। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल मुकाबले के दिन सबसे अधिक दो लाख से अधिक लोगों ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया। मेट्रो ट्रेन से सफर का उत्साह इसलिए भी देखा जा रहा है कि इसमें किसी तरह के ट्रैफिक जाम या अन्य समस्या नहीं होती है।अहमदाबाद मेट्रो के शुरू होने के बाद से ही लोगों में ट्रेन की सवारी करने के प्रति उत्साह है। यह उत्साह आईपीएल मैचों के दौरान और बढ़ गया। आईपीएल मुकाबलों के दौरान ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल किया है।

आईपीएल के 9 मैचों के दौरान दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम-नरेंद्र मोदी स्टेडियम- तक पहुंचने के लिए सबसे अधिक लोगों ने मेट्रो ट्रेन का इस्तेमाल किया। इस अवधि में औसतन 1.66 लाख लोगों ने सवारी की। फाइनल मैच के दिन तो दो लाख से भी अधिक सवारियों ने आवा गमन किया। इस एक ही दिन में मेट्रो को 32 लाख रुपए से भी अधिक आय हुई थी। नौ मैचों के दिनों में ज्यादातर मेट्रो स्टेशनों पर अपेक्षाकृत भीड़ रही। इन दिनों मैच की अवधि का भी ध्यान रखा गया। देर रात तक ट्रेन चलाई गईं।

किस दिन कितने यात्री व आवक

दिन- सवारी-आय

25 मार्च-159923- 21.74 लाख

29 मार्च-159923-30.90 लाख

9 अप्रेल- 172248-24.15 लाख

19 अप्रेल -165551-19.43 लाख

2 मई -197388- 29.30 लाख

22 मई- 121475-17.51 लाख

25 मई- 148192-18.09 लाख

1 जून- 145654- 22.31 लाख

3 जून-213336 -32.12 लाख