28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: कफ सिरप की 590 बोतल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

जिला एसओजी ने अहमदाबाद-धोलका रोड पर की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad

Ahmedabad. खांसी के उपचार में उपयोग में ली जाने वाली कफ सिरप से नशा करने के मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए कफ सिरप को बेचने , संग्रह करने वालों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में जिले के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कफ सिरप की 590 बोतल जब्त करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है।

पकड़े गए आरोपियों में धोलका निवासी सलीम उर्फ मांजरो मंसूरी (37), बावला निवासी राकेश उर्फ टार्जन पटणी (20) और लालूभाई उर्फ हठू चौहान (41) शामिल हैं।एसओजी टीम के तहत उन्हें सूचना मिली कि लालूभाई सहित तीन लोग कफ सिरप की बोतलों को अवैध रूप से अपने पास रखते हुए बेचने के लिए जाने वाले हैं। इनकी कार धोलका से रनोडा होते हुए गुजरेगी इसके आधार पर इस इलाके में नजर रखी। जैसे ही आरोपियों की कार यहां से गुजरी उसे रोका गया।

कार से हुई बरामदगी

तलाशी लेने पर कार से कफ सिरप कोडेन की 590 बोतल बरामद हुईं, जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपए है। इसके अलावा तीन मोबाइल फोन, 2260 रुपए नकद और कार सहित 4.34 लाख का मुद्दामाल जब्त कर लिया। एसओजी की टीम ने यह कार्रवाई धोलका टाउन पुलिस टीम की मदद से की।