30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: हत्या के मामले में 25 साल से वांछित आरोपी को उ.प्र.से पकड़ा

-चंडोला में लूट के लिए कर दी थी वॉचमैन की हत्या, कंस्ट्रक्शन साइट पर कर रहा था काम

2 min read
Google source verification
Ahmedabad

Ahmedabad. शहर के दाणीलीमडा थाना इलाके में स्थित चंडोला तालाब के पास एक फैक्ट्री के वॉचमैन (सिक्योरिटी गार्ड) की हत्या करने के मामले में 25 सालों से वांछित चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ने में सफलता पाई है।

पकड़े गए आरोपी रामू उर्फ प्रेमबाबा वर्मा (कठेरिया) (52) को क्राइम ब्रांच की टीम ने पुख्ता सूचना, ह्यूमन इंटेलीजेंस और तकनीक की मदद से उत्तरप्रदेश के कानपुर में कल्याणपुर के पास स्थित कंस्ट्रक्शन साइट से हिरासत में लिया। अहमदाबाद लाने के बाद उसे दाणीलीमडा पुलिस को सौंप दिया है।

आरोपी रामू प्रेमा उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले की देरापुर तहसील के खमैला गांव का निवासी है। वर्ष 2001 में 27 जनवरी को अज्ञात व्यक्तियों ने चंडोला स्थित दुगल टेक्सटाइल्स फैक्ट्री के वॉचमैन बाकरअली उर्फ मुंशी पठान की गले पर चाकू से वार कर और गला दबाकर हत्या कर दी थी। उससे नकदी लूट ली थी। इस संबंध में दाणीलीमडा थाने में हत्या का मामला दर्ज है। इसमें आरोपी रामू प्रेमा उर्फ प्रेमबाबा की लिप्तता सामने आई थी। ये वर्ष 2001 से ही फरार चल रहा था।

आरोपी के विरुद्ध 18 मामले हैं दर्ज

जांच में सामने आया कि आरोपी के विरुद्ध गुजरात व उत्तरप्रदेश में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये अहमदाबाद के वटवा में कपड़ा चोरी के आरोप में 1998 में पकड़ा गया था। 1999 में इसे पासा के तहत जामनगर जेल भी भेजा था। फिर इसने 2001 में अहमदाबाद में हत्या व लूट को अंजाम दिया और उत्तरप्रदेश चला गया। वहां इसने 2004 से 2013 के दौरान 16 अन्य मामलों को अंजाम दिया। इसमें ज्यादातर चोरी, आर्म्स एक्ट के मामले हैं। 2006 में यह उत्तरप्रदेश के घाटमपुर थाने में फिरौती और अपहरण के मामले में पकड़ा गया था। चार साल जेल में रहा था। कानपुर देहात के मूसानगर में इस पर 2006 में हत्या की कोशिश का मामला भी दर्ज है।