
Ahmedabad airport: उत्तर भारत में कोहरा, फ्लाइट प्रभावित
अहमदाबाद. उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में कोहरे के चलते अहमदाबाद से आवाजाही करने वाली उड़ानें भी प्रभावित रहीं। जहां आठ उड़ानें रद्द रहीं। वहीं 31 से ज्यादा उड़ानें एक से पांच घंटे तक विलम्ब से रहीं। ये उड़़ानें अलग-अलग एयरलाइंस (airlines) की थी, जो अहमदाबाद (Ahmedabad airport) से दिल्ली, गोवा, बेंगलुरू के लिए थी।
उत्तर भारत और विशेष तौर पर दिल्ली में इन दिनों घना कोहरा है। कोहरा (fogging) होने से विजिबिलटी कम हो जाती हैं। इसके चलते दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली उड़ानें प्रभावित होती है। शनिवार को भी घना कोहरा होने से हवाई यातायात (air traffic) प्रभावित रहा, जिसमें आठ उड़ानें रद्द की गई। उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हुई।
एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला पिस्तौल
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (sardar patel international airport ) पर एक यात्री (passengers) को पिस्तौल (pistol) के साथ पकड़ा। पिस्तौल यात्री के बैग में मिला। अहमदाबाद हवाई अड्डे से नागपुर के लिए गत रात एक यात्री जा रहा था। हवाई अड्डे के सिक्युरिटी होल्ड एरिया में उस यात्री के बैग की सीआईएसएफ जवानों जांच की, जिसमें यात्री के बैग से एक पिस्तौल (देसी कट्टा) मिला। बाद में सीआईएसएफ जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। कार्रवाई के बाद यात्री को पिस्तौल के साथ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
Published on:
21 Dec 2019 10:48 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
