
File photo (AMC Offece)
अहमदाबाद. AMC महानगरपालिका की गुरुवार को आयोजित Standing Committee स्टेंडिंग (स्थायी) कमेटी की बैठक में 58 करोड़ के कार्य मंजूर किए गए। sewage treatment plant सिवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट (एसटीपी), वॉटर सप्लाई, रोड एवं बिल्डिंग कमेटी के कार्य शामिल हैं।
Mayor Kirit Parmar and Standing Committee Chairman Hitesh Barot महापौर किरीट परमार एवं स्थायी समिति के चेयरमैन हितेश बारोट की उपस्थिति में आयोजित बैठक में वॉटर सप्लाई एंड सुएज कमिटी की ओर से पेश किए गए 5229 लाख (52.29 करोड़) रुपए के कार्य मंजूर किए। शहर के विविध भागों में इन कार्यों को किया जाएगा। जबकि ई-गवर्नेंस विभाग के डिजिटाइजेशन कार्यों व मनपा के सभी सात जोन में कंप्यूटर संबधित 1.70 करोड़ रुपए के कार्यों को मंजूरी दी गई। रोड एंड बिल्डिंग कमेटी की ओर से पेश किए गए विविध कार्यों के लिए सवा दोकरोड़ रुपए मंजूर किए। उत्तर जोन के नरोडा वार्ड में ऑफिस मरम्मत समेत 1.03 करोड़ के कार्य मंजूर किए हैं। मनपा संचालित इमारतों की छतों पर सोलर रूफ टॉप सिस्टम की डिजाइन सप्लाई, इंस्टोलेशन, टेस्टिंग आदि के लिए 2.33 करोड़ के कार्य मंजूर किए।
कांकरिया जू के निदेशक डॉ. साहू का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ाया
स्थायी समिति की बैठक में कांकरिया स्थित प्राणी संग्रहालय के निदेशक डॉ. आर.के. साहू के कार्यकाल को और एक वर्ष तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। वे अपने पद पर एक वर्ष तक बने रहेंगे। इसके अलावा सिटी इन्जीनियर की खाली जगह पर अतिरिक्त इन्जीनियर का कार्य संभाल रहे हितेश कॉन्ट्राक्टर को एक वर्ष के लिए कॉन्ट्राक्ट से नियुक्ति करने के कार्य को मंजूरी दी गई है।
Published on:
16 Jun 2022 10:49 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
