scriptAhmedabad : अमराईवाड़ी सहित शहर में खाद्य पदार्थों की 13 दुकान सील | Ahmedabad, Amraiwadi, AMC, Health deparment | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad : अमराईवाड़ी सहित शहर में खाद्य पदार्थों की 13 दुकान सील

अमराईवाड़ी सहित शहर में खाद्य पदार्थों की 13 दुकान सील

अहमदाबादJun 05, 2023 / 11:09 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad : अमराईवाड़ी सहित शहर में खाद्य पदार्थों की 13 दुकान सील

Ahmedabad : अमराईवाड़ी सहित शहर में खाद्य पदार्थों की 13 दुकान सील


-500 किलो अखाद्य वस्तुएं की नष्ट
अहमदाबाद. शहर के विविध भागों में सोमवार को महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई जांच के बाद खाद्य वस्तुओं की 13 दुकानों को सील कर दिया गया। साथ ही करीब 500 किलो खराब हालत में मिली खाद्य वस्तुओं को नष्ट करवाया गया। इस दौरान कई से जुर्माना भी वसूला गया।
महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। शहर के विविध जोन में खानपान की दुकानों की जांच की गई। उस दौरान खराब हालत में बेची जा रहीं वस्तुओं को नष्ट करवाया गया।
शहर के इन इलाकों में किया इकाइयों को सीलमहानगरपालिका के अनुसार हाटकेश्वर सर्कल के निकट अमराईवाडी में राजेश दलवड़ा, नागरदालवड़ा, लॉ गार्डन में इटालियोज पीजा, नवरंगपुरा में जय भवानी छोले भटूरे, बापूनगर में आसापुरा भोजनालय, सरसपुर में अंबिका भाजीपाउ, लांभा में श्री अर्बुदा चवाणा एवं स्वीट मार्ट, श्री आंबेश्वर चवाणा एवं स्वीट मार्ट, चांदलोडिया में कृष्णा फूड सेंटर, गोता में आसापुरा भोजनालय, सरखेज गाम में बालाजी चाइनीज फूड, कर्णावती दाबेली तथा सारंगपुर दरवाजा के निकट न्यू रायपुर भजिया हाउस नामक दुकानों को सील किया गया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad : अमराईवाड़ी सहित शहर में खाद्य पदार्थों की 13 दुकान सील

ट्रेंडिंग वीडियो