12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑटो रिक्शा में बिठाकर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Ahmedabad, Auto rickshaw gang, theft, Satellite police, Crime ३५ लाख रुपए के सोने की चोरी की गुत्थी भी सुलझाने का दावा

less than 1 minute read
Google source verification
ऑटो रिक्शा में बिठाकर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

ऑटो रिक्शा में बिठाकर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

अहमदाबाद. शहर में लोगों को ऑटो रिक्शा में बिठाकर उनके बैग से कीमती सामान, आभूषण एवं नकदी पार करने वाले गिरोह का सेटेलाइट पुलिस ने पर्दाफाश किया है।चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ३५ लाख रुपए से अधिक का मुद्दामाल भी बरामद किया है। इसके साथ ही हाल में हुई ३५ लाख रुपए कीमत के सोने के आभूषणों की चोरी की गुत्थी भी सुलझाने का दावा किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मो. यूनुस शेख, हमीद पठान, इलियास शेख और सलीम उर्फ सल्ला शेख शामिल हैं। चारों ही ऑटो रिक्शा चलाते हैं।
आरोपियों ने २८ नवंबर को राजकोट निवासी हितेश कंसारा को ऑटो रिक्शा में नेहरूनगर से बिठाया था और फिर जोधपुर चार रास्ते के पास उतार दिया। इस दौरान आरोपियों ने हितेशभाई के बैग से ३५ लाख रुपए के सोने के आभूषण (चेन, बिस्किट) पार कर दिए। राजकोट निवासी हितेश सोने की चेन खरीदने के लिए अहमदाबाद आया आए थे। चेन खरीदने के बाद वापस राजकोट जा रहे थे। उस समय यह चोरी की घटना हो गई। प्राथमिकी मिलने पर सेटेलाइट पुलिस ने इस रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को धर दबोचा। उनके पास से ३५ लाख रुपए का चोरी का सोना और उपयोग में ली गई ऑटो रिक्शा भी बरामद कर ली गई है।
आरोपी इससे पहले पांच से सात चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी रेलवे स्टेशन एवं एसटी बस स्टैंड से यात्रियों को ऑटो में बिठाते थे। नजर चुराकर कीमती सामान बैग से पार कर देते फिर उन्हें रास्ते में उतारकर फरार हो जाते थे।