अहमदाबाद. महानगरपालिका के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों से 128 भटकते मवेशियों को पकड़ लिया। शहर के न्यू नरोडा, अमराईवाड़ी, ठक्करनगर, बापूनगर, कुबेरनगर, कठवाड़ा, वाडज, चांदखेड़ा समेत कई इलाकों में सीएनसीडी की कार्रवाई लगातार शुक्रवार को भी जारी रही। पकड़े गए मवेशियों में सबसे अधिक 27 पूर्व जोन में हैं। जबकि पश्चिम जोन में 22, दक्षिण जोन व उत्तर पश्चिम जोन 20-20, उत्तर पश्चिम जोन में 15 और मध्य जोन में 13 मवेशियों को पकड़ लिया। इस दौरान शहरभर में चारे की अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सीएनसीडी विभाग ने 12 हजार किलो से अधिक चारा भी जब्त किया।