अहमदाबाद. शहर में भटकते मवेशियों पर रोक लगाने वाले अभियान के तहत मंगलवार को विविध क्षेत्रों से 68 मवेशियों को पकड़ा गया। इनमें सबसे अधिक 20 पूर्व जोन से पकड़े गए हैं।
महानगरपालिका के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) किे अनुसार शहर के बोपल, जशोदानगर, गिरधरनगर, रायपुर, सारंगपुर, कालूपुर, हाटकेश्वर, मेम्को, शाहीबाग समेत विविध भागों में यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए अन्य मवेशियों में दक्षिण जोन में 13, पश्चिम जोन में 12, दक्षिण पश्चिम में 10, उत्तर पश्चिम में छह, उत्तर में पांच तथा मध्य जोन में दो मवेशियों को पकड़ा गया। इस दौरान सीएनसीडी की टीम ने अवैध रूप से चारा बेचने वालों पर भी कार्रवाई की। विविध जगहों से 14500 किलो चारा भी जब्त किया गया।