scriptAhmedabad civil : अस्पताल को कार व एक हजार कर्मियों को राशन किट का दान | Ahmedabad Civil: Donation of car and ration kit | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad civil : अस्पताल को कार व एक हजार कर्मियों को राशन किट का दान

सिविल अस्पताल में बढ़ रहा है दान का प्रवाह…
 

अहमदाबादMay 14, 2021 / 09:16 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad civil : अस्पताल को कार व एक हजार कर्मियों को राशन किट का दान

Ahmedabad civil : अस्पताल को कार व एक हजार कर्मियों को राशन किट का दान

अहमदाबाद. कोरोना की इस महामारी के बीच मदद करने वाले भी आगे आए हैं। शहर के सिविल अस्पताल में शुक्रवार को जहां अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स के रूप मे सेवा दे रहे लगभग एक हजार सफाईकर्मियों को एक संस्था की ओर से राशन किट वितरित की गई हैं वहीं अन्य दूसरी संस्था की ओर से अस्पताल के लिए कार भेंट स्वरूप दी गई है।
कोरोना संक्रमण के दौरान सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों कीसेवा में स्वास्थ कर्मी दिन रात एक कर रहे हैं। चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल के साथ साथ इस सेवा में सफाईकर्मियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। इन सफाईकर्मियों के दायित्व की सराहना करने के उपलक्ष्य में शहर की ‘जस्ट 100Ó नामक संस्था की ओर से अस्पताल के सेवा कर्मी अर्थात सफाई कर्मियों के परिवारों के लिए राशन किट वितरित की हैं। इस तरह की एक हजार किट का दान किया गया है। प्रत्येक किट में पांच किलो गेहूं, दो किलो चावल, एक किलो मूंग की दाल एवं एक किलो तेल शामिल हैं। दूसरी ओर सिविल अस्पताल में वर्षों से सीक्यूरिटी सेवा देने वाली सलामती संस्था के माध्यम से सिविल अस्पताल को एक कार भी भेंट दी है।यह कार अस्पताल के कार्य के लिए दी गई है। इस मौके पर दोनों संस्थाओं के अग्रणियों के अलावा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.वी. मोदी भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad civil : अस्पताल को कार व एक हजार कर्मियों को राशन किट का दान

ट्रेंडिंग वीडियो