
Ahmedabad civil hospital : स्कूल हेल्थ प्रोग्राम की मदद से बालिका ने दी मौत को मात
अहमदाबाद. चार वर्ष की बालिका ने स्कूल हेल्थ प्रोग्राम की मदद से मौत को मात दे दी। दरअसल इस बालिका की किडनी में बड़ा ट्यूमर था, जिसका सिविल अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया गया। इस जटिल सर्जरी का खर्च निजी अस्पतालों में दस लाख से भी अधिक हो सकता था, लेकिन सिविल अस्पताल में निशुल्क किया गया।
अमरेली जिले के बाबरा निवासी एक परिवार की अकेली संतान के रूप में चार वर्ष की बालिका है। कुछ दिनों पहले इस बालिका ने पेट में असहनीय दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद मूत्र में रक्त आने लगा था। इस तरह की स्थिति से चिन्तित परिजन बालिका को स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। कैंसर की आशंका को ध्यान में रखकर बालिका को सिविल मेडिसिटी कैंपस के गुजरात कैंसर एंड रिसर्च सेंटर (जीसीआरआई) में ले जाया गया। जहां जांच में बालिका की बाईं किडनी में बड़ी गांठ की पहचान हुई। यह गंाठ 108 गुणा 93 गुणा 90 मिलीमीटर आकार की थी। इस गांठ की की जकड़ में पूरी तरह से किडनी आई थी, जो नारियल के आकार की थी। इसके कारण एक किडनी को निकलना पड़ा। यह कैंसर की गांठ थी जो इस आयु के बच्चों में दुर्लभ होती है।
जांच में ट्यूमर की पुष्टि के बाद बालिका को बाल रोग सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश जोशी ने और एनेस्थेसिया विभाग की मुख्य चिकित्सक डॉ. तृप्ति शाह ने बालिका का ऑपरेशन करने का निर्णय किया। इस सफल सर्जरी के लिए लगभग ढाई घंटे का समय लगा। अब इस बालिका की कीमोथेरेपी के माध्यम से उपचार किया जाएगा। यह ऑपरेशन सिविल अस्पताल में हुआ था जबकि शेष उपचार जीसीआरआई (कैंसर अस्पताल) में होगा। इस तरह का ऑपरेशन काफी जटिल होता है। निजी अस्पतालों में इसका खर्च आठ से दस लाख रुपए हो सकता था। हालांकि सिविल अस्पताल कैंपस में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के अन्तर्गत सभी तरह का उपचार और जांच निशुल्क हुईं। जीसीआरआई में भी इस प्रोग्राम के अन्तर्गत निशुल्क उपचार होगा।
छह वर्ष में स्कूल हेल्थ प्रोग्राम से मिला 2145 बच्चों को लाभ
राज्य सरकार के स्कूल हेल्थ प्रोग्राम के अन्तर्गत अकेले सिविल अस्पताल में ही छह वर्ष में 2145 बच्चों को लाभ मिल चुका है। उपचार के दौरान सभी तरह का खर्च निशुल्क हुआ है। इस प्रोग्राम से उपचार का लाभ लेने के लिए बच्चे के जन्मतिथि का प्रमाणपत्र और आधार कार्ड की जरूरत होती है।
डॉ. राकेश जोशी, अधीक्षक सिविल अस्पताल
Published on:
29 Oct 2021 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
