अहमदाबाद. शहर में भटकते पशुओं की समस्या को लेकर हाईकोर्ट के सख्त रवैये के बाद अहमदाबाद महानगर पालिका का मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम दिन-रात कार्रवाई कर रही है। ऐसे में शुक्रवार सुबह जूना वाडज के झवेरी पार्क के पास भटकते पशु पकड़ने की कार्रवाई के दौरान एक पशुपालक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस पर पशुपालक के परिजन व समाज के लोगों ने महानगर पालिका के उस्मानपुरा स्थित कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप था कि मनपा की टीम ने बंधे हुए पशुओं को पकड़ा है। इसका विरोध किया तो बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया। उनके साथ मारपीट की, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पशु पकड़ने वाली टीम के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मनपा कार्यालय में हंगामा किया।
पशुपालक समाज के एक अग्रणी विरम देसाई का कहना था कि मनपा की टीम ने घर से बांधे हुए पशुओं को पकड़ा, जिसका विरोध हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान टीम के सदस्य ने पशुपालक परिवार के सदस्यों की पिटाई की, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। जब तक टीम के अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती वे बुजुर्ग का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। समाज के लोगों के रोष को देखते हुए मनपा व पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया। जिससे इस मामले में पशुपालक के परिजन आखिरकार शिकायत दर्ज कराने के लिए वाडज थाने पहुंचे।उधर इस मामले में मनपा के अधिकारियों का कहना है कि पशुपालक की मौत हृदयघात से हुई है। उसका पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई से कोई लेना देना नहीं है। लगाए जा रहे आरोप में तथ्य नहीं है।
एक दिन में 93 भटकते मवेशियों को पकड़ाशहर में शुक्रवार को मनपा की मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम ने भटकते हुए 93 मवेशियों को पकड़ा है। शहर के राणिप, न्यू राणिप, वाडज, नारणपुरा, नवरंगपुरा, घाटलोडिया, थलतेज घूमा, चांदखेड़ा, वेजलपुर, सरखेज, अमराईवाडी, वटवा, नरोडा, रामोल, रबारी कॉलोनी समेत क्षेत्रों में टीम की ओर से मवेशियों को पकड़ा गया। वाडज क्षेत्र में अवैध रूप से चारा बेचने की सूचना पर पहुंची टीम ने चारा जब्त किया। टीम ने एक मवेशी को भी वहां से पकड़ा था, जबकि कुछ मवेशियों को अज्ञात लोग वहां से भगा ले गए। भीतरी रास्ते में इन मवेशियों को पकडऩे के लिए जब टीम पहुंची तो वहां सार्वजनिक रास्तों पर मवेशियों को बांधे जाने से गंदगी की भरमार देखी गई।
इन जोनों से पकड़े मवेशीशहर में शुक्रवार को सबसे अधिक 19-19 मवेशी पश्चिम और उत्तर पश्चिम जोन से पकड़े गए। दक्षिण जोन से 18, पूर्व जोन से 15, उत्तर जोन से 14 और उत्तर दक्षिण जोन से आठ मवेशियों को पकड़ा गया।