16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद-गांधीनगर में बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

अहमदाबाद विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट के लोगों को संक्रमित करने की चर्चाओं के बीच गुजरात में भी कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है। राज्य में अहमदाबाद, गांधीनगर में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों में वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा राजकोट और महेसाणा में भी एक-एक मरीज मिला है।

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद-गांधीनगर में बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

अहमदाबाद-गांधीनगर में बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

अहमदाबाद विश्व के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट के लोगों को संक्रमित करने की चर्चाओं के बीच गुजरात में भी कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है। राज्य में अहमदाबाद, गांधीनगर में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों में वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा राजकोट और महेसाणा में भी एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के मरीजों की संख्या 23 तक पहुंच गई है। हालांकि मरीजों की हालत सामान्य है। किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ है। दूसरी ओर कोरोना के केसों में संभावित ज्यादा वृद्धि को ध्यान में रखकर सरकार सतर्क हो गई है। अस्पतालों में विशेष बैड, साधन सामग्री, दवाईयों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।

अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में चौथी मंजिल पर 25 बेड का विशेष वार्ड भी तैयार कर दिया है। शहर के असारवा सिविल अस्पताल में भी ऑक्सीजन समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। उधर सरकार का दावा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सतर्क रहने की जरूरत है।गुजरात में बुधवार तक कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13 बताई गई थी। सूत्रों के अनुसार राज्य में गुरुवार सुबह तक यह संख्या 23 तक पहुंच गई। राज्य के अहमदाबाद शहर में भी गुरुवार तक कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई । मनपा के स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार शहर में बुधवार तक कोरोना के मरीजों की एक्टिव संख्या सात थी। एक ही दिन में छह मरीजों की वृद्धि हुई है। गुरुवार को सामने आए छह मरीजों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। ये मरीज नारणपुरा, नवरंगपुरा और सरखेज में सामने आए हैं। सभी मरीज कोरोना वैक्सीन के डोज लिए हुए हैं। इनमें से चार ने तो बूस्टर डोज भी लिए हैं, जबकि दो ने दो-दो डोज लिए हैं। मरीजों में नए वैरिएंट के संबंध में स्पष्ट जानकारी जिनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।

अभी कोई मरीज नहीं है भर्तीअहमदाबाद के असारवा स्थित सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अभी तक एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं कराना पड़ा है। हालांकि संभावित केसों के बढ़ने की आशंका के बीच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं कर ली गईं हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।