
रिलीफ रोड पर रेडीमेड कपड़े के कारखाने में आग, जनहानि नहीं
अहमदाबाद. शहर के रिलीफ रोड पर आकार कॉमर्शियल इमारत में स्थित एक रेडीमेड कपड़ा बनाने के कारखाने में रविवार दोपहर को अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। देखते ही देखते आग नीचे की दुकानों से लेकर ऊपर तीसरी मंजिल तक फैल गई थी। जिससे करीब छह दुकानें आग की चपेट में आ गईं। आग पर काबू पाने की कार्रवाई के चलते यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी। जिससे पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
अहमदाबाद मनपा के मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट के अनुसार आग की सूचना मिलते ही उस पर काबू करने के लिए दो फायर फाइटर, चार वॉटर वॉवसर ,दो वॉटर टैंकर, एक हाइड्रोलिक मशीन, दो एंबुलेंस सहित 68 कर्मचारियों का स्टाफ मौके पर पहुंचा था। आग पर करीब 45 मिनट में ही काबू पा लिया गया, जिससे यह और ज्यादा जगहों पर नहीं फैली। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
एसजी हाईवे की बहुमंजिला इमारत में भी लगी आग
रविवार को शहर में आगजनी की दूसरी घटना सामने आई है। सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर करगिल पेट्रोल पंप के सामने स्थित गणेश मेरेडियन नाम की बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। सूचना मिलते ही उस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाडिय़ां मौके पर पहुंची हैं। सातवी मंजिल पर यह आग लगी है।
Published on:
28 Nov 2021 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
