
अहमदाबाद में ऐसी ओपीडी जहां मरीज के साथ आने वाले परिजन की होती है जांच, 42 को निकला कैंसर
अहमदाबाद. शहर में एक ऐसा अस्पताल है, जहां मरीजों को साथ लाने वाले परिजनों की भी जांच की जाती है। अस्पताल की इस पहल ने जानलेवा कैंसर बीमारी को जल्द से जल्द पकडऩे का काम किया है। मरीज को दिखाने के लिए साथ आए लोगों की जांच की गई है, जिनमें से 42 लोगों को कैंसर की पुष्टि हुई है। इन लोगों को पता भी नहीं था कि उन्हें यह गंभीर बीमारी है। वे तो अपने परिजन को बीमारी से मुक्त कराने अस्पताल पहुंचे थे। इतना ही नहीं मरीजों को दिखाने के लिए साथ आई आठ हजार महिलाओं को अस्पताल प्रशासन की ओर से खुद ब्रेस्ट कैंसर की जांच करने के गुर भी सिखाए गए हैं। यह अनूठी ओपीडी शहर के सिविल मेडिसिटी कैंपस में गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) में चल रही है।
बिना केस निकाले की जाती है परिजन की जांच
जीसीआरआई के निदेशक डॉ. शशांक पंड्या ने बताया कि अक्टूबर 2021 में शुरू की गई इस पहल को स्क्रीनिंग ओपीडी नाम दिया है। यह लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है। अस्पताल में मरीज के साथ आने वाले उनके परिजनों को प्रेरित किया जाता है कि वे बिना किसी फाइल के अपनी प्राथमिक जांच करा सकते हैं। जिसमें अब तक 25362 परिजनों की जांच की गई है, इनमें से 8747 महिलाएं भी शामिल हैं। इन महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की जांच के गुर भी सिखाए गए। जिसका उद्देश्य यदि ब्रेस्ट कैंसर हो तो उसे शुरुआती दौर में ही पकडकऱ सफल उपचार हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाले किसी परिजन से जबरदस्ती नहीं की जाती है। उन्हें इस ओपीडी के बारे में बताया जाता है। इसके बाद ही जांच की जाती है।
42 में से दो को चौथे स्टेज की बीमारी
डॉ. पंड्या ने बताया कि जांच कराने वाले ये लोग तो अपने परिजनों का उपचार कराने के लिए यहां आए थे। इनकी जांच की गई तो 42 लोगों को कैंसर की पुष्टि हुई। इसके बारे में उन्हें पता ही नहीं था। इतना ही नहीं दो लोग ऐसे हैं जिनके चौथे स्टेज का कैंसर था।
Published on:
16 Oct 2023 10:22 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
