
Ahmedabad News गुजरात में गुजसीटोक के तहत दर्ज हुआ पहला मामला, गोस्वामी गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ा
अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (गुजसीटोक) २०१५ के एक दिसंबर २०१९ से अमल में आने के बाद इस कानून के तहत पहला मामला अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उत्तरायण पर्व पर दर्ज किया है। जिसमें अहमदाबाद शहर व गुजरात में व्यापारियों के बीच खौफ फैलाने वाले मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के मूल निवासी विशाल गोस्वामी व उसके गिरोह के साथियों पर इस कानून के तहत आरोप लगाए हैं। पुलिस ने गोस्वामी गिरोह के चार आरोपियों को मेघाणीनगर इलाके में दबिश देकर पकड़ा है।
आरोपियों से 20 मोबाइल फोन, एक दुपहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन, एक पिस्तौल, 40 कारतूस को जप्त किया गया है। इसके अलावा साबरमती जेल में भी दबिश देकर विशाल गोस्वामी और उसके साथियों -अजय गोस्वामी व रिंकू गोस्वामी से दो एड्रॉइड मोबाइल फोन, एक सादा फोन, दो सिमकार्ड, दो हैंड्सफ्री, चार्जर सहित का मुद्दामाल बरामद किया है।
क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि साबरमती जेल में बंद विशाल गोस्वामी जेल में रहते हुए भी अभी जो उसके साथी जेल से बाहर हैं उनके जरिए अहमदाबाद शहर व गुजरात के कुछ व्यापारियों को डरा-धमकाकर जबरन वसूली कर रहा है। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर गृह मंत्रालय से विशेष मंजूरी प्राप्त करके जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरे और जबरन वसूली के फोन आ रहे थे उसकी रिकॉर्डिंग की गई, जिसमें विशाल गोस्वामी एवं उसके साथी की ओर से यह अपराध किए जाने की पुष्टि हुई। इस आधार पर विशेष रिपोर्ट तैयार कर विशाल गोस्वामी एवं उसके गिरोह के साथियों को पर गुजसीटोक कानून के तहत कार्रवाई करने की मंजूरी शहर पुलिस आयुक्त से मांगी गई। मंजूरी मिलने पर इस कानून के तहत कार्रवाई की गई। गोस्वामी पर दर्ज मामले फिलहाल अदालत में लंबित हैं। उसके गवाहों को भी धमकाने का आरोप विशाल गोस्वामी व उसके साथियों पर इस कानून के तहत दर्ज मामले में लगा है।
पुलिस आयुक्त ने मंजूरी के बाद मामला दर्ज करते हुए साबरमती जेल में दबिश देने पर विशाल गोस्वामी एवं उसके साथियों से साबरमती जेल में प्रतिबंधित वस्तुएं मिलीं। इस मामले में जांच के बाद जवाबदेह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा विशाल गोस्वामी गिरोह के चार साथियों-बिजेन्द्र गोस्वामी, अनुराग गोस्वामी, जयपुरी गोस्वामी, सूरज गोस्वामी को मेघाणीनगर इलाके से दबिश देकर पकड़ा है। उनके पास से भी पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल फोन व अन्य वाहन जप्त किए हैं।
विशाल गोस्वामी अहमदाबाद व गुजरात में वर्ष २०११ से सक्रिय है। इस आरोपी पर अहमदाबाद में हत्या, लूट, डकैती व जबरन वसली के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गोवा में मिलाकर कुल 51 मामले दर्ज हैं। आरोपी को २० मार्च २०१५ को क्राइम ब्रांच ने उत्तरप्रदेश एसटीएफ के साथ मिलकर मथुरा से पकड़ा था। तब से वह साबरमती जेल में बंद है। इसे वर्ष २०१२ के वटवा के एक मामले में सात साल कैद की सजा भी हुई है।
Published on:
15 Jan 2020 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
