
Generic medicines
अहमदाबाद. महानगरपालिका संचालित शहर के वी.एस. अस्पताल और एल.जी. अस्पताल में 14 नवम्बर से जेनेरिक दवाइयों के स्टोर शुरू किए जाएंगे। इन स्टोरों के खुलने से अनेक दवाइयां आधे से भी कम दामों में उपलब्ध होंगी। इससे गरीब मरीजों को काफी लाभ होगा। हालांकि इसके लिए चिकित्सकों को जेनेरिक दवाइयां लिखने की जरूरत है। ये स्टोर सरकार के अधीन होंगे।
वीएस अस्पताल में जेनेरिक स्टोर के लिए ट्रोमा सेंटर के निकट अस्पताल परिसर में ही जगह उपलब्ध करवाई गई है। इसका नाम दीनदयाल मेडिकल स्टोर रखा गया है। ये दुकानें चौबीसों घंटे खुली रह सकती हैं। वीएस अस्पताल प्रशासन के अनुसार अस्पताल में प्रैक्टिस करने वाले चिकित्सकों को जेनेरिक दवाइयां लिखने के बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी, ताकि वे इन दवाइयों को लिख सकें।
एल जी अस्पताल में भी सोमवार को जेनेरिक स्टोर खोला जाएगा। उधर मनपा की ओर से संचालित तीसरे बड़े शारदाबेन आंख अस्पताल में दूसरे चरण में जेनेरिक मेडिकल स्टोर खुलेगा। जेनेरिक की अनेक दवाइयां ऐेसी हैं जिनकी कीमत ब्रान्डेड के मुकाबले आधी से भी कम है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
