अहमदाबाद. शहर में सार्वजनिक जगहों और सड़कों पर भटकते मवेशियों को पकड़ने का अभियान जारी है। महानगरपालिका के मवेशी उपद्रव नियंत्रण विभाग( सीएनसीडी) की ओर से मंगलवार को गोता,ओढव, अमराईवाडी व इसनपुर समेत कई जगहों से 131 मवेशियों को पकड़ा। सीएनसीडी विभाग के अनुसार शहर में सभी जोन में सीएनसीडी विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। इनमें गोता, ओढव, अमराईवाडी, इसनपुर, नोबलनगर, नरोडा, लांभा, विराटनगर, कुबेरनगर, वस्त्राल, उस्मानपुरा, चांणक्यपुरी, सरखेज समेत कई इलाके शामिल हैं। सबसे अधिक 35 मवेशियों को पूर्व जोन से पकड़ा गय। पश्चिम जोन से 26, दक्षिण जोन से 19, उत्तर जोन से 18, दक्षिण पश्चिम से 16, उत्तर पश्चिम से 13 तथा मध्यजोन से चार मवेशियों को पकड़ा गया। शहर में मवेशियों के लिए अवैध रूप से चारा बेचने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए 12 हजार किलो घास बरामद किया गया।