
Ahmedabad: सरकारी आंख अस्पताल बनेगा हरित परिसर -करीब 300 पौधे रोपे
अहमदाबाद. अहमदाबाद के न्यू मंजू श्री मिल कंपाउंड स्थित सरकारी आंख अस्पताल (एम एंड जे इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थेल्मोलोजी) में ऑपरेशन ग्रीन कैम्पस के तहत अस्पताल परिसर को हरित बनाने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के तहत करीब 300 पौधे रोपे जा चुके हैं।
इन पौधों में नीम,अशोक, आम, गुलमोहर के साथ-साथ तुलसी, एलोवेरा, अरडूशी, आंवला के पौधे शामिल हैं। अस्पताल परिसर को हरित बनाने के लिए अस्पताल की निदेशक डॉ हंसाबेन ठक्कर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है।
इस समिति में रेटिना यूनिट के हेड प्रो. डॉ सोमेश अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर व कोर्निया सर्जन डा रूपल भट्ट, आरएमओ डॉ संजय सोलंकी, सेनिटेरी निरीक्षक गिरीश चौहाण व कौशिक पटेल शामिल हैं। वन राज्य मंत्री रमणलाल पाटकर, अहमदाबदा वन विभाग के रेंज व फॉरेस्ट ऑफिसर सी के आजरा, अहमदाबाद महानगरपालिका के बगीचा विभाग के प्रमुख जिग्नेश पटेल के सहयोग से पौधे रोपे गए। अस्पताल की निदेशक डॉ ठक्कर के मुताबिक हरित परिसर से लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी और परिसर बेहतर दिखेगा।
Published on:
22 Aug 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
