22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात से ७२८५ लोग जाएंगे हज

Ahmedabad, Gujarat, Haj house, Draw हज हाऊस में हुए ड्रॉ में लगा नंबर, ७० साल से अधिक आयु के ७५१ लोगों को लगा नंबर

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात से ७२८५ लोग जाएंगे हज

गुजरात से ७२८५ लोग जाएंगे हज

अहमदाबाद. इस साल गुजरात से ७२८५ लोग हज जाएंगे। भारत सरकार की ओर से गुजरात राज्य को दिए गए ७२८५ सीटों के कोटे के लिए आवेदन करने वाले २९५३३ लोगों का ड्रॉ किया गया। इसमें पहले ७० साल से अधिक की आयु के आवेदकों को हज की यात्रा का मौका दिया गया। फिर शेष बची सीटों के लिए ड्रॉ किया गया। जिसमें जिन लोगों का नंबर लगा है वे काफी खुश दिखाई दिए।
हज कमेटी ऑफ इंडिया के सर्वर पर किए गए इस ड्रॉ का सीधा प्रसारण अहमदाबाद के कालूपुर इलाके में स्थित हज हाऊस में किया गया। जहां पर गुजरात राज्य हज कमेटी के सचिव आर.आर.मंसूरी, सेक्शन ऑफिसर मोबिन सिद्दिक सहित अन्य स्टाफ के लोग उपस्थित रहे।
बीते साल की तुलना में इस साल हज के लिए आवेदनों में कमी आई है। बीते साल ३३ हजार से अधिक लोगों ने हज के लिए आवेदन किया था, जिसमें से ८१३० लोग हज पढऩे गए थे।
गुजरात राज्य हज समिति के सूत्रों का कहना है कि अभी और कोटा मिलने की उम्मीद है। जिससे करीब एक से डेढ़ हजार और यात्री जा सकेें। इस संभावना को देखते हुए वेटिंग लिस्ट भी बनाई गई है।