28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद समेत राज्य के विविध भागों में धूलभरी आंधी की आशंका

Ahmedabad, Gujarat, Mausam, Environment, IMD Ahmedabad, Rain, Cloudy sky,

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद समेत राज्य के विविध भागों में धूलभरी आंधी की आशंका

अहमदाबाद समेत राज्य के विविध भागों में धूलभरी आंधी की आशंका

अहमदाबाद. मौसम विभाग ने रविवार को अहमदाबाद समेत गुजरात के कुछ भागों में धूल भरी आंधी आने की आशंका जताई है। राज्य में बादलों की आवाजाही के चलते शनिवार को पूरे दिन धूप-छांव का सिलसिला रहा। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सौराष्ट्र समेत कई क्षेत्रों में बारिश भी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात से लेकर सुबह तक अमरेली, अहमदाबाद, भावनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर में हल्की बारिश हुई। बादल छाए रहने से पूरे दिन धूप-छावं का सिलसिला रहा। जिससे तापमान में कमी आई है। अहमदाबाद शहर में शनिवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री कम रहा। पिछले दिनों शहर का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका था। फिलहाल राज्यभर में तापमान में कमी आई है। अगले कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही रहेगी। जिससे हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि रविवार को बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महिसागर, अहमदाबाद, गांधीनगर, महेसाणा, सूरत, तापी डांग में धूलभरी आंधी चल सकती है। इसके अलावा सौराष्ट्र के अमरेली और भावनगर में तेज बारिश भी हो सकती है। इसके बाद आगामी 11 जून को भी राज्य के विविध भागों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है।

Story Loader