5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: संदिग्ध बांग्लादेशियों को देता था मकान, प्रमाण-पत्र भी बनवाता, पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

-चंडोला तालाब किनारे अवैध झोपड़े बनाकर किराया वसूली, झोपड़ों में बिजली के अवैध कनेक्शन मिले, लालू बिहारी और पुत्र कर रहे थे उगाही, पुत्र हिरासत में, पिता फरार

2 min read
Google source verification
ahmedabad

Ahmedabad. शहर के चंडोला तालाब किनारे अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़े बनाकर उसका किराया वसूलने का सामने आया है। इन अवैध मकानों में अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन भी मिला है। बिजली बिल का उपयोग करके रेंट एग्रीमेंट बनाने और उसके जरिए आधारकार्ड, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बनाने का खुलासा हुआ है।

यह रैकेट पिता-पुत्र की ओर से चलाया जा रहा था। चंडोला तालाब के बड़े हिस्से में अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़े बनाने वाले लालू उर्फ लला बिहारी उर्फ मोहम्मद पठान और उसके पुत्र फतेह पठान के विरुद्ध क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज की गई। फतेह को हिरासत में लिया गया है, वहीं पिता फरार है।

पिता-पुत्र के अलावा अहमद अल्लारक्खा शेख, रहेनाबीबी अफजलखान पठान, कुसनूबानू मोहम्मद अजमल शाह पर भी इन अवैध झुग्गियों (मकानों) को बनाकर उन्हें किराए पर देकर लोगों से अवैध रूप से किराया वसूल कर आर्थिक लाभ लेने का आरोप है।

बिजली बिल से रेंट एग्रीमेंट कर बनवाते पहचान-पत्र

एफआईआर के तहत लालू उर्फ लला उसका बेटा व अन्य यहां बने अवैध मकान किराए पर देने के लिए टोरेंट कंपनी के बिजली बिल का दुरुपयोग कर रहे थे। बिल से झुग्गी की मालिकी दर्शा कर रेंट एग्रीमेंट बनाते और फिर बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए संदिग्ध लोगों को मकान किराए पर देते थे।

घरों में मिले अवैध बिजली कनेक्शन, काटे

एफआईआर के तहत 27 अप्रेल को कंपनी के कर्मचारी चंडोला तालाब किनारे बनी झुग्गियों में बिजली कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे। जांच में सामने आया कि मिल्लतनगर रजब शेठ की चाली निवासी रहीम बशीर शेख उर्फ चटनी, सूर्यनगर झुग्गी निवासी मुस्ताफ इस्माइल दीवान, नवाबनगर झुग्गी निवासी बशीर शेख ने अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिए थे। आसपास के अन्य मकानों में भी अवैध बिजली कनेक्शन थे। इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।

लालू बिहारी के 200 ऑटो, कई अपराधों में लिप्त

पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने कहा कि एफआईआर के तहत लालू उर्फ लला बिहारी, उसका बेटा व अन्य यहां बने अवैध मकान किराए पर देने के लिए टोरेंट कंपनी के बिजली बिल का दुरुपयोग कर रहे थे। बिल से झुग्गी की मालिकी दर्शा कर रेंट एग्रीमेंट बनाते और फिर बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए संदिग्ध लोगों को मकान किराए पर देते थे। ये कई अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। इसके 200 से ज्यादा ऑटो हैं। यह बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए लोगों के आधारकार्ड बनवाने में मदद करता था। इस पर देहव्यापार कराने का भी आरोप है।