
Ahmedabad. शहर के चंडोला तालाब किनारे अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़े बनाकर उसका किराया वसूलने का सामने आया है। इन अवैध मकानों में अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन भी मिला है। बिजली बिल का उपयोग करके रेंट एग्रीमेंट बनाने और उसके जरिए आधारकार्ड, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बनाने का खुलासा हुआ है।
यह रैकेट पिता-पुत्र की ओर से चलाया जा रहा था। चंडोला तालाब के बड़े हिस्से में अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़े बनाने वाले लालू उर्फ लला बिहारी उर्फ मोहम्मद पठान और उसके पुत्र फतेह पठान के विरुद्ध क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज की गई। फतेह को हिरासत में लिया गया है, वहीं पिता फरार है।
पिता-पुत्र के अलावा अहमद अल्लारक्खा शेख, रहेनाबीबी अफजलखान पठान, कुसनूबानू मोहम्मद अजमल शाह पर भी इन अवैध झुग्गियों (मकानों) को बनाकर उन्हें किराए पर देकर लोगों से अवैध रूप से किराया वसूल कर आर्थिक लाभ लेने का आरोप है।
एफआईआर के तहत लालू उर्फ लला उसका बेटा व अन्य यहां बने अवैध मकान किराए पर देने के लिए टोरेंट कंपनी के बिजली बिल का दुरुपयोग कर रहे थे। बिल से झुग्गी की मालिकी दर्शा कर रेंट एग्रीमेंट बनाते और फिर बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए संदिग्ध लोगों को मकान किराए पर देते थे।
एफआईआर के तहत 27 अप्रेल को कंपनी के कर्मचारी चंडोला तालाब किनारे बनी झुग्गियों में बिजली कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे। जांच में सामने आया कि मिल्लतनगर रजब शेठ की चाली निवासी रहीम बशीर शेख उर्फ चटनी, सूर्यनगर झुग्गी निवासी मुस्ताफ इस्माइल दीवान, नवाबनगर झुग्गी निवासी बशीर शेख ने अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लिए थे। आसपास के अन्य मकानों में भी अवैध बिजली कनेक्शन थे। इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं और बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है।
पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने कहा कि एफआईआर के तहत लालू उर्फ लला बिहारी, उसका बेटा व अन्य यहां बने अवैध मकान किराए पर देने के लिए टोरेंट कंपनी के बिजली बिल का दुरुपयोग कर रहे थे। बिल से झुग्गी की मालिकी दर्शा कर रेंट एग्रीमेंट बनाते और फिर बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए संदिग्ध लोगों को मकान किराए पर देते थे। ये कई अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं। इसके 200 से ज्यादा ऑटो हैं। यह बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए लोगों के आधारकार्ड बनवाने में मदद करता था। इस पर देहव्यापार कराने का भी आरोप है।
Published on:
29 Apr 2025 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
