14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में सर्वाधिक तापमान रहा अहमदाबाद में

तापमान ४२ डिग्री के करीब

less than 1 minute read
Google source verification
गुजरात में सर्वाधिक तापमान रहा अहमदाबाद में

गुजरात में सर्वाधिक तापमान रहा अहमदाबाद में

अहमदाबाद. गुजरात में मंगलवारको सबसे अधिक गर्मी अहमदाबाद में रही। शहर का अधिकतम तापमान ४१.८ डिग्री रहा जो सबसे अधिक है। आगामी दिनों में गुजरात के विविध भागों में तापमान में बढ़ोतरी होने की के आसार भी जताए गए हैं।

प्रदेश के अहमदाबाद समेत सात शहरों में मंगलवार को तापमान ४१ डिग्री सेन्टीग्रेड के पार पहुंच गया। सबसे अधिक ४२ डिग्री के करीब अहमदाबाद में दर्ज किया गया। सुबह दस बजे के बाद से ही गर्मी के तेवर बढऩे से घरों में भी झुलसने का आभास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में राज्य के गुजरात रीजन के अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में तापामान मेें दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। अहमदाबाद के अलावा मंगलवार को राजधानी गांधीनगर, डीसा, अमरेली, राजकोट, सुरेन्द्रनगर एवं भुज में तापमान ४१ डिग्री से अधिक रहा।
प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान
अहमदाबाद ४१.८
गांधीनगर ४१.५
वडोदरा ३९.६
सूरत ३९.६
राजकोट ४१.०
सुरेन्द्रनगर ४१.७
भुज ४१.०