Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: नारोल में पति ने की पत्नी की हत्या, पत्नी के भाई को फोटो भेजे

चरित्र पर शंका के चलते कई दिनों से हो रहा था झगड़ा, 14 साल पहले हुआ था विवाह

2 min read
Google source verification
narol

अहमदाबाद शहर के नारोल इलाके में पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने खुद ही पत्नी के भाई को सुबह फोन करके हत्या की जानकारी दी। उसके मजाक समझने पर वॉट्सएप से मृत पत्नी के फोटो और वीडियो भी भेजे। नारोल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

एफआईआर के तहत यह घटना शुक्रवार सुबह 8.40 बजे नारोल में डिवाइन लाइफ स्कूल रोड पर अनुष्ठान बंगला के सामने स्थित तीर्थ 2 नाम के अपार्टमेंट में हुई। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने 36 वर्षीय पत्नी के गले के हिस्से पर एक के बाद एक 15 से 20 वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद ही इसकी सूचना पत्नी के भाई को फोन करके दी। फोन पर कहा कि , मैंने तेरी दीदी को मार डाला है। पत्नी के भाई ने मजाक समझा, जिससे आरोपी ने कहा कि मजाक नहीं सही में मैंने तेरी दीदी को मार डाला है।मध्यप्रदेशके इंदौर में रहने वाले पत्नी के भाई को यह खबर मिली तो उसने उसकी बहन के मोबाइल पर फोन किया। इस फोन को भी आरोपी (पति) ने उठाया। उसने फिर से वही बात दोहराई। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके बाद वॉट्स एप मृत पत्नी के बेड पर पड़ी अवस्था के फोटो और वीडियो भी उसके भाई को भेजे।

मृतका के भाई ने यह खबर मिलने पर इंदौर से तत्काल विमान के जरिए दोपहर को अहमदाबाद पहुंचकर नारोल थाने में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में बताया कि आरोपी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते दोनों में झगड़ा होता था।

14 साल पहले हुआ था विवाह, तीन बच्चे

प्राथमिकी में बताया कि आरोपी का 14 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। इनके तीन बच्चे हैं। दो बेटी और एक बेटा। बडी बेटी 13 साल की है, बेटा नौ साल का और छोटी बेटी चार साल की है।

मामा, पापा ने मम्मी को चाकू से मार डाला है...

एफआईआर के तहत आरोपी की बातों से विश्वास होने पर मृतका के भाई ने अपनी बड़ी भानेज के साथ बात की तो उसने फोन पर बताया कि ....मामा पापा ने मम्मी को चाकू से मार डाला है, आप जल्दी यहां आ जाओ। यह सुनकर भाई के होश उड़ गए। मृतका केे पिता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं।

दो महीने में ऐसी तीसरी हत्या

नारोल थाने में दो महीने में पति के पत्नी की हत्या करने का तीसरा मामला सामने आया है। इससे पहले 24 जुलाई को और 9 सितंबर को भी पति के पत्नी की हत्या करने की घटना सामने आ चुकी है। दोनों मामलों में भोजन को लेकर विवाद हुआ था। तीसरा मामला 4 अक्टूबर का है। इसमें पति को पत्नी के चरित्र पर शंका थी।