14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IKDRC : किडनी अस्पताल की गवर्निंग काउंसिल में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति

श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराना उद्देश्य

less than 1 minute read
Google source verification
IKDRC : किडनी अस्पताल की गवर्निंग काउंसिल में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति

IKDRC : किडनी अस्पताल की गवर्निंग काउंसिल में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति

अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजिस एंड रिसर्च सेंटर (आईकेडीआरसी) अर्थात किडनी अस्पताल की गवर्निंग काउंसिल में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। मरीजों के हित में राज्य सरकार ने यह निर्णय किया है। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मंगलवार को यह घोषणा की है।
उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल के अनुसार किडनी अस्पताल में बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से काउंसिल में सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें यूरोलोजी क्षेत्र में यूरोलोजी एंड ट्रान्सप्लान्ट सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ. तेजांशु शाह, नेफ्रोलोजी क्षेत्र में नेफ्रोलोजिस्ट कंसल्टेंट डॉ. हिमांशु पटेल और पेथोलोजी क्षेत्र के डॉ. संदीप शाह की नियुक्ति की गई है। उपमुख्यमंत्री पटेल के अनुसार इन नियुक्तियों से गुजरात एवं अन्य राज्यों से उपचार के लिए आने वाले किडनी तथा लीवर रोग के मरीजों को श्रेष्ठ, आधुनिक और तत्काल सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि गवर्निंग बॉॅडी में इन तीन विशेषज्ञों की नियुक्ति किया जाना महत्वपूर्ण निर्णय है।