19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद, जामनगर में तीन जगह छापा, 14 हजार किलो शंकास्पद घी जब्त

खाद्य एवं औषध नियमन विभाग की कार्रवाई, 10 नमूने जांच को भेजे, जब्त घी की कीमत 93 लाख

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद, जामनगर में तीन जगह छापा, 14 हजार किलो शंकास्पद घी जब्त

अहमदाबाद, जामनगर में तीन जगह छापा, 14 हजार किलो शंकास्पद घी जब्त

अहमदाबाद. अहमदाबाद और जामनगर में तीन जगहों पर छापे मारकर करीब 14 हजार किलो शंकास्पद घी जब्त किया गया है। तीनों जगहों पर मिले घी की कीमत 93 लाख रुपए आंकी गई है। घी के 10 नमूने लेकर जांच को भेजे हैं, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

राज्य के खाद्य एवं औषध विनियमन विभागायुक्त डॉ. एच.जी. कोशिया ने बताया कि अहमदाबाद में विभाग की टीम ने दो जगहों पर छापा मारा। पहला छापा बाकरोल में सार्थक फूड प्रोडक्ट नामक इकाई पर मारा गया। इकाई के मालिक अंकित बारोट की उपस्थिति में रीधम प्रीमियम घी और वचनामृत नामक ब्रांड के तीन नमूने लिए। साथ ही स्थल से मिले अन्य फ्लेवर के घी के भी नमूने लिए गए।अहमदाबाद जिले में दूसरा छापा दसक्रोई तहसील के धामतवण गांव में मारा गया। गांव में श्रीहर्ष डेयरी फूड प्रोडक्ट नामक पेढ़ी के मालिक भरत पटेल की उपस्थिति में गोपीश्री ब्रांड का शंकास्पद घी जब्त किया गया। बरामद घी के दो नमूने लेकर जांच को भेजे गए। शेष घी को जब्त कर लिया गया।

इसके अलावा विभाग की जामनगर की टीम ने सूचना के आधार पर शहर के एक मकान पर छापा मारा था। घर में चिराग हरिया नामक व्यक्ति बिना किसी लाइसेंस के बेचने के लिए घी बनाने के काम में लगा हुआ था। अवैध रूप से बनाए जा रहे घी की जांच के दौरान घर में से पैकिंग और खुला घी भी मिला। प्राथमिक दृष्टि से घी में मिलावट होने की शंका होने से 530 किलो घी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 2.65 लाख रुपए बताई गई है। घी से तीन नमूने लेकर जांच को भी भेजे गए हैं।डॉ. कोशिया ने बताया कि तीनों स्थलों से मिले शंकास्पद घी के कुल दस नमूने लिए गए। कुल 13849 किलो घी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि नमूनों की रिपोर्ट परिणाम के बाद कोर्ट कार्रवाई की जाएगी।