अहमदाबाद शहर के घोडासर इलाके में आवकार हॉल के पास स्थित एक मोबाइल टावर पर शुक्रवार को एक व्यक्ति चढ़ गया। इसे मोबाइल टावर पर चढ़ा देख किसी व्यक्ति ने शहर फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दी। इसके चलते मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीमों ने उसे सवा घंटे की मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर उतारने में सफलता पाई। इसके लिए स्नारकेल की मदद लेनी पड़ी।जांच में सामने आया कि मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति का नाम अजय नायक (30) है। वह मूलरूप से साणंद का रहने वाला है। यहां पर घोडासर इलाके में आवकार हॉल के पास खुले प्लॉट में रहता है। दिहाड़ी मजदूरी करता है। इस व्यक्ति की पत्नी नीलम ने बताया कि सुबह शराब पीने के बाद इसने परिजनों से झगड़ा किया था। इसके बाद परिजन मजदूरी पर चले गए। इस बीच यह मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने उसे उतारने की प्रक्रिया शुरू की। स्नारकेल की मदद ली गई। सवा घंटे की मशक्कत के बाद उसे उतारने में सफलता मिली।108 एंबुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया था।मणिनगर के सब फायर ऑफिसर प्रवीण सिंह सोलंकी ने बताया कि शाम 6.40 बजे हमें इसकी सूचना मिली थी। इमर्जेंसी टीम वाहन के साथ पहुंची। स्नारकेल की मदद से उसे उतारा गया।