
Ahmedabad: ओढव में निर्माणाधीन साइट के बेसमेंट में मिट्टी धंसी, दबने से 3 श्रमिकों की मौत
Ahmedabad. शहर के ओढव इलाके में हंसपुरा के पास निर्माणाधीन एक कंस्ट्रक्शन साइट के बेसमेंट में मिट्टी के धंस जाने से उसमें दबने पर तीन श्रमिकों की मौत हो गई। सभी श्रमिक मूलरूप से राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रहने वाले थे। यह घटना शनिवार की दोपहर को हुई। अहमदाबाद दमकल विभाग के अनुसार शनिवार दोपहर 3.43 बजे उन्हें सूचना मिली कि ओढव इलाके के हंसपुरा में एक फॉर्चुन एम्पायर नाम की बिल्डिंग का अंडरग्राउंड बेसमेंट का निर्माण कार्य चल रहा है। इस जगह पर काम के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। इसमें तीन श्रमिक दब गए हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले अन्य श्रमिकों और लोगों ने इन श्रमिकों को मिट्टी से बाहर निकाल लिया। इन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अहमदाबाद फायर सर्विस के डिवीजनल फायर ऑफिसर ओम जाडेजा ने बताया कि इस घटना में मिट्टी में धंसने वाले सभी श्रमिक मूलरूप से राजस्थान के डूंगरपुर जिले के रहने वाले थे।इसमें एक महिला श्रमिक भी थी। उसका नाम जीवीबेन बरंडा (27) था। वह राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चीखली तहसील के बावरी गांव की रहने वाली थी। जबकि दूसरे श्रमिक का नाम कालू डामोर (25) था। वह डूंगरपुर जिले के भसडिया गांव का रहने वाला था। इसी गांव के रहने वाले नटवर पारघी (20) की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई।
पास के अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति ने दी दमकल को सूचना
दमकल विभाग के अनुसार शनिवार को हुई इस घटना की सूचना उन्हें संकेत सुथार ने दी थी। संकेत सुथार ने बताया कि वे शनिवार को घर पर थे। अपने अपार्टमेंट में से उन्होंने इस निर्माणाधीन साइट के बेसमेंट में अचानक मिट्टी को धंसते हुए देखा। पहले उन्हें लगा कि शायद इस मिट्टी धंसने की घटना में बच्चे दबे हैं। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। बाद में पता चला कि इस मिट्टी में बच्चे नहीं बल्कि तीन श्रमिक दबे थे। तीनों ही की मौत हो गई।
Published on:
09 Sept 2023 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
