16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News : अलविदा अभयभाई : नश्वर देह पंचतत्व में विलीन

सांसद के अंतिम दर्शन को उमड़े राजकोटवासी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दी श्रद्धांजलि, कोविड गाइडलाइन के अनुसार निकली अंतिम यात्रा, जनप्रतिनिधियों समेत अन्य अग्रणियों ने दी अंतिम विदाई

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News : अलविदा अभयभाई : नश्वर देह पंचतत्व में विलीन

Ahmedabad News : अलविदा अभयभाई : नश्वर देह पंचतत्व में विलीन

राजकोट. जनसंघ के समय से प्रस्थापित और जनप्रिय नेता सांसद अभयभाई भारद्वाज के निधन से समूचे भाजपा परिवार आघात में है। मंगलवार को चन्नई के हॉस्पिटल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार दोपहर बाद राजकोट में उनके निवास स्थान सागर अपार्टमेंट से अंतिम यात्रा निकाली गई। कोविड गाइडलाइन के तहत यात्रा से पूर्व तमाम लोगों ने उन्हें अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा के रूट पर हजारों लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत अन्य कई नेताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। समाज के हरेक वर्ग में गहरी पैठ रखने वाले अभयभाई का अंतिम दर्शन कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। नश्वर देह को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने शोक संदेश में कहा कि युगान्डा में जन्मे और राजकोट को कर्मभूमि बनाने वाले अभयभाई की कमी राजनीतिक क्षेत्र में हमेशा खलेगी।

तीन महीना पहले ही उन्होंने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली थी। बाद में केन्द्र सरकार ने उनका समवेश महत्व की कानून समिति में किया था। इसके कुछ समय बाद वे कोरोना संक्रमित हो गए, जिसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया। उन्हें राजकोट के बाद चेन्नई शिफ्ट किया गया जहां उन्होंने अंतिम श्वास ली। बुधवार सुबह चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट उनका शव लाया गया। दोपहर बाद वह राजकोट पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग पहले से जमा हुए थे। मुख्यमंत्री के साथ दोपहर शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडास्मा, आपूर्ति मंत्री जयेश रादडिया, कृषि मंत्री आर.सी.फलदू, विधानसभा स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी अंजली रूपाणी, सांसद मोहन कुंडारिया, ज्योतिन्द्र महेता, विधायक गोविंद पटेल, अरविंद रैयाणी, लाखा सागठिया, टंकाराना के कांग्रेस विधायक ललित कगथरा, राजकोट शहर भाजपा के प्रमुख कमलेश मीराणी, मेयर वीणा आचार्य, स्टेडिंग चेयरमैन उदय कानगड समेत संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

बेटियों और मुख्यमंत्री ने कंधा दिया
दिवंगत नेता अभयभाई के नॉन कोविड होने से उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित मंत्रियों ने बुधवार सुबह गांधीनगर में कैबिनेट की बैठक पूरी कर तुंरत ही राजकोट रवाना हो गए। मुख्यमंत्री दोपहर अभय भाई को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। पार्थिव देह के दर्शन के बाद परिवार के सदस्यों के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम संस्कार से पहले उनकी बेटी ने कंधा दिया। तब मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी उनके भाई नितिन भारद्वाज के साथ उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी।