15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmadabad News : सायला के कोटडा में कुंज पक्षी को गोली मारी

चार युवक देशी बंदूक लेकर कुंंज पक्षी पर निशाना लगाने लगे। इस दौरान आरोपियों ने एक कुंज पक्षी को मार गिराया। इस पर मंगलू ने चारों को शिकार करने को लेकर फटकारा, तो चारों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmadabad News : सायला के कोटडा में कुंज पक्षी को गोली मारी

Ahmadabad News : सायला के कोटडा में कुंज पक्षी को गोली मारी

राजकोट. सुरेन्द्रनगर जिले की सायला तहसील के कोटडा गांव में रहने वाले मंगलूभाई करपडा ने अपने खेत में कुंज पक्षी को देशी बंदूक से गोली मारने वाले चार अज्ञात आरोपियों को फटकारा तो चारों ने युवक पर हमला कर घायल कर दिया। युवक को राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के रिश्तेदार ने बताया कि मंगलूभाई खेत में था, इसी दौरान चार युवक देशी बंदूक लेकर कुंंज पक्षी पर निशाना लगाने लगे। इस दौरान आरोपियों ने एक कुंज पक्षी को मार गिराया।इस पर मंगलू ने चारों को शिकार करने को लेकर फटकारा, तो चारों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पकडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी में हो कि इस क्षेत्र में कुंज पक्षी बहुतायत में दिखाई देते हैं, जिस पर शिकारियों की ललचाई निगाहें टिकी रहती है। पहले से शिकारियों के निशाने पर कुंज पक्षी रहते आए हैं।