20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmadabad News : बिजली चोरी की जांच करने गए कर्मचारियों पर हमला, अभद्रता

धुणादरा गांव के जगदेवपुरा में जांच के दौरान किरण गोहेल के घर की छत पर जांच करने के दौरान अनधिकृत रूप से कनेक्शन लेकर अभेसिंह परमार के घर में कनेक्शन दिया गया था। विभाग की ओर से जांच के दौरान बलदेव परमार और रणजीत परमार ने शोर मचाते हुए लोगों को इकट्ठा कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmadabad News : बिजली चोरी की जांच करने गए कर्मचारियों पर हमला, अभद्रता

Ahmadabad News : बिजली चोरी की जांच करने गए कर्मचारियों पर हमला, अभद्रता

आणंद. खेडा जिले के ठासरा तहसील के धुणादरा गांव के जगदेवपुरा में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर जांच करने कई गुजरात बिजली कंपनी के कर्मचारियों की टीम पर चार लोगों ने हमला कर दिया। सरकारी काम में अवरोध पैदा करते हुए गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में डाकोर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।


डाकोर गांव के पीपलावाली खडकी में रहने वाले धवल पटेल मध्य गुजरात बिजली कंपनी में सब डिवीजन कार्यालय डाकोर में जूनियर इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है। बिजली चोरी की जांच मुहिम में धवल पटेल अपने साथ जूनियर इंजीनियर आर एच खडालिया, इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट के सी डामोर, के के भाई समेत अन्य कर्मचारी गए थे। धुणादरा गांव के जगदेवपुरा में जांच के दौरान किरण गोहेल के घर की छत पर जांच करने के दौरान अनधिकृत रूप से कनेक्शन लेकर अभेसिंह परमार के घर में कनेक्शन दिया गया था। विभाग की ओर से जांच के दौरान बलदेव परमार और रणजीत परमार ने शोर मचाते हुए लोगों को इकट्ठा कर लिया। कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह सभी कर्मचारी वहांसे रवाना हो गए। बाद में घटना के संबंध में धवल डाकोर ने किरण गोहेल, अभेसिंह परमार, बलदेव परमार, रणजीत परमार समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।