
jamnagar GG hospital patient and others
जामनगर में दो सांडों की लड़ाई के दौरान चपेट में आए बिहार के समस्तीपुर के उमेश शाहू (47) के ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उनके अंगों का दान कर दिया गया। जामनगर के जीजी अस्पताल में लिवर, दो किडनी और दो आंख का दान के बाद इन अंगों को विशेष विमान से अहमदाबाद ले जाया गया,जहां जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सका।बिहार के समस्तीपुर जिले उमेश कुमार शाहू 18 मार्च को बिहार से जामनगर आए थे। उस दौरान जोगवड़ के निकट अपने दो मित्रों के साथ वे सड़क पार कर रहे थे। तभी दो सांडों के बीच लड़ाई में एकाएक चपेट में आकर घायल हो गए। इस घटना में उमेश के सिर में गंभीर चोट लगने पर जीजी अस्पताल में ले जाया गया। गत मंगलवार को उपचार के दौरान उन्हें ब्रेनडेड घोषित कर दिया।
अस्पताल की चिकित्सक डॉ. वंदना त्रिवेदी और टीम ने उमेश के पुुत्र मनीष समेत परिजनों को स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए अंग दान की सलाह दी। इसे स्वीकारते हुए परिजनों ने अंगदान की सहमति दे दी ।इस संंबंध में सूचना दिए जाने पर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से चिकित्सकों की टीम जामनगर जीजी अस्पताल पहुंची और दो किडनी, लिवर व दो नेत्रों के दान को स्वीकार किया।
जीजी अस्पताल से अहमदाबाद तक अंगों को पहुंचाने के लिए पुलिस का सहयोग लिया गया। अहमदाबाद में अस्पताल से हवाई अड्डे तक ग्रीन कॉरिडोर और फिर विशेष चार्टर विमान से अहमदाबाद तक पहुंचाया गया। बताया गया है कि उमेश अपने पुत्र के पास यहां आया था उस दौरान यह हादसा हुआ। अंगदान के बाद उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए बिहार ले जाया गया।
Published on:
30 Mar 2025 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
