Ahmedabad. अहमदाबाद शहर में यातायात पुलिस लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर दंडित करने के साथ-साथ जागरूकता भी करेगी। शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एन.एन. चौधरी ने बताया कि शहर में हर शनिवार को ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। आज मोटेरा में सतर्कता ग्रुप के साथ स्वस्तिक शिक्षा संकुल में नई सोच नाम से यह कार्यक्रम करते हुए बच्चों को ट्रैफिक नियम पालना की शपथ दिलाई गई। उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने माता,पिता, भाई बहन को हेलमेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, रोंग साइड में वाहन नहीं चलाने को प्रेरित करें। इसमें ट्रैफिक उपायुक्त नीता देसाई, एसीपी एस जे मोदी, स्कूल न्यासी सुरेश पटेल ने भी बच्चों को ट्रैफिक नियम और उसकी पालना की उपयोगिता बताई।