अहमदाबाद. गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू) में सोमवार को छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से हल्लाबोल किया गया।एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि जीयू की ओर से की गई फीस वृद्धि को हमने वापस लेने की मांग की है, क्योंकि जीयू ने प्रति सेमेस्टर 1700 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक की फीस वृद्धि की है। पीएचडी में 4500 रुपए की फीस वृद्धि की है। स्नातक कोर्स में भी दो हजार से 22 रुपए की फीस वृद्धि की है। ऐसा कर विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है। छात्र संगठन इसका विरोध करता है।
उधर कुलपति डॉ.नीरजा गुप्ता ने कहा कि एनएसयूआई विद्यार्थियों ने फीस वृद्धि की बात कहते हुए उसे वापस लेने की बात कही है। उन्हें फीस वृद्धि के संबंध में अधूरी जानकारी है। उन्हें वह जानकारी दी गई। दरअसल जीयू प्रशासन ने गत वर्ष से चार साल के बेचलर ऑफ साइंस (बीएस) प्रोग्राम शुरू हैं। यह फीस वृद्धि बीएस कोर्स में की गई है। जीयू के मौजूदा स्नातक, स्नातकोत्तर और हायर पेमेंट प्रोग्राम (एचपीपी) कोर्स में फीस वृद्धि नहीं की गई है। पीएचडी कोर्स की फीस में जरूर कुछ वृद्धि की है।