30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद से मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को नहीं जाने पड़ेगा वडोदरा….!!!

Ahmedabad railway station, MP, trains, vadodara railway station, chhayapuri railway station, Railway minister

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद से मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को नहीं जाने पड़ेगा वडोदरा....!!!

अहमदाबाद से मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को नहीं जाने पड़ेगा वडोदरा....!!!

वडोदरा. अहमदाबाद (Ahmedabad) से मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) जाने वाली ट्रेनों को वडोदरा रेलवे स्टेशन (Vadodara railway station) पर इंजन बदलना पड़ता था। इसके चलते इंजन बदलने में वक्त लगता था, लेकिन वडोदरा के निकट ही छायापुरी सेटेलाइट स्टेशन (Chhayapuri satelite station) बन गया है। इससे अब अहमदाबाद से मध्य प्रदेश जानेवाली ट्रेनों को वडोदरा नहीं जाना पड़ेगा। ये ट्रेनें छायापुरी रेलवे स्टेशन होते हुए मध्य प्रदेश की ओर से रवाना हो जाएंगी।
वडोदरा में नवनिर्मित छायापुरी सेटेलाइट स्टेशन भवन का लोकार्पण होगा। रेल राज्यमंत्री (Railway state minister) सुरेश अंगडी इस छायापुरी सेटेलाइट रेलवे स्टेशन भवन का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष, नर्मदा एवं शहरी गृह निर्माण राज्यमंत्री योगेश पटेल, महापौर डॉ. जिगिशा सेठ, सांसद रंजन भट्ट, स्थानीय विधायक गण- जितेन्द्र सुखडिया, मनीषा वकील, सीमा मोहिल्ले मौजूद रहेंगे।
यह स्टेशन प्रारंभ होने के बाद अहमदाबाद से मध्य प्रदेश की ओर जाने वाली ट्रेनों को वडोदरा नहीं जाना पड़ेगा। ये ट्रेनें छायापुरी रेलवे स्टेशन से सीधे ही मध्य प्रदेश जाने वाले मार्ग पर रवाना हो जाएंगी. इससे यात्रियों का समय बचेगा। पश्चिम रेलवे (Western railway) के अपर महाप्रबंधक वी के त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक देवेन्द्र कुमार व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
वडोदरा शहर में आबादी बढऩे के साथ दिनों- दिन ट्रांसपोर्ट का विकास हो रहा है। भविष्य को ध्यान में रखते हुए शहर में लोगों की आवागमन सुविधा बढ़ाने व भीड़ को कम करने के लिए छायापुरी को सेटेलाइट रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया है। इसके अलावा शहर के छायापुरी एरिया का भी विकास होगा।
वडोदरा रेलवे स्टेशन पर इंजन रिवर्सल व भीड़ से बचने के मद्देनजर 13 जोड़ी ट्रेनें 17 दिसम्बर से वडोदरा स्टेशन ना आकर छायापुरी स्टेशन से ही डायवर्ट हो जाएगी, जिससे यात्रा के समय में 30 से 40 मिनट तक की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि 13 ट्रेनों को 17 दिसम्बर से छायापुरी रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
ट्रेन संख्या 19165/19166 अहमदाबाद -दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेन 19167/19168 अहमदाबाद -वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12947/12948 अहमदाबाद -पटना अजीमाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन 12917/12918 अहमदाबाद -दिल्ली हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11463/11464 सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस ( वाया इटारसी), ट्रेन संख्या 11465/11466 सोमनाथ -जबलपुर एक्सप्रेस ( वाया बीना), ट्रेन संख्या 19309/19310 गांधीनगर -इंदौर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19575/19576 ओखा -नाथद्वारा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12477/12478 जामनगर -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12475/12476 हापा -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12473/12474 गांधीधाम -श्री माता वैष्णो देवी कटरा सर्वोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15046/15045 ओखा -गोरखपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19421/19422 अहमदाबाद -पटना एक्सप्रेस समेत ट्रेनें शामिल हैं।