
Ahmedabad railway station पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव
अहमदाबाद. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad railway station) पर मौजूदा समय में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते स्पेशल ट्रेनों (special train) के प्लेटफॉर्म (plateform) में बदलाव व आंशिक संशोधन किए गए हैं। ये परिवर्तन यात्रियों (passengers) एवं पार्सल (parcels) लदान की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार झा ने कहा कि मौजूदा समय में अहमदाबाद स्टेशन से दस जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें यात्रियों की सुविधा व पार्सल लदान व उतराई की सुगमता का विशेष ध्यान रखा गया है। प्लेटफॉर्म 4 पर सीसी एप्रोन का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए 38 दिनों के लिए ब्लॉक लिए गए हंै। इस प्लेटफार्म पर रवाना होने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म 8 व 9 पर शिफ्ट किया गया है जो दोनों ओर से अधिक चौड़ा एवं वर्तमान में कोरोना संक्रमण संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से अधिक उपयुक्त है। साथ ही पार्सल लदान व उतराने के लिए भी पर्याप्त स्थान है।
मंडल प्रशासन ने इन प्लेटफॉर्मों का नवीनीकरण किया गया है। यहां पर्याप्त यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। प्लेटफॉर्म 7 पर भी 28 जुलाई से 15 दिनों का ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते आवश्यक रिपेयर वर्क शुरू किए गए हैं। बार-बार प्लेटफार्म परिवर्तन से बचने के लिए मंडल ने यह सुविधाजनक निर्णय यात्री हित एवं परिचालन सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अहमदाबाद स्टेशन पर 12 प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं, जिनमें से 10 11 व 12 नम्बर प्लेटफॉर्म हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (high speed train) के निर्माण के लिए हस्तांतरित किए गए हैं। वहीं वर्तमान प्लेटफॉर्म नम्बर एक से तीन, प्लेटफॉर्म तीन से चार, प्लेटफार्म पांच से आठ, प्लेटफार्म आठ से चार तथा प्लेटफॉर्म नौ से दो यात्री ट्रेनें चलाई जा रही है।
Published on:
04 Aug 2020 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
