Ahmedabad. शहर में रविवार सुबह तेज हवाओं और बादलों की गडगड़़ाहट के बीच हुई बारिश होने के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। शहर में सबसे अधिक 46 मिलीमीटर (करीब पौने दो इंच) बारिश मणिनगर वार्ड में दर्ज की गई। पूरे शहर में दो घंटे में औसतन एक इंच से अधिक बारिश हुई।
शहर में सुबह छह बजे से आठ बजे के दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। दो घंटे तक चली बारिश के दौरान मणिनगर में 46 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा विराटनगर में 44, रामोल में 43, वटवा में 42, कोतरपुर, कठवाड़ा एवं निकोल में 40, ओढव व मेम्को क्षेत्र में 39, नरोडा में 38, चकुडिया क्षेत्र में 35, मक्तमपुरा, दाणपीठ, जोधपुर, सरखेज में 20-20, बोपल में 16 मिलीमीटर बारिश हुई। शहर के चांदखेड़ा, साबरमती इलाके में भी हल्की बारिश हुई।
सरसपुर, हाटकेश्वर, अमराईवाड़ी सहित 61 जगहों पर भरा पानी, 25 वृक्ष धराशायी
अहमदाबाद मनपा नियंत्रण कक्ष के अनुसार शहर में सुबह हुई बारिश के कारण सरसपुर, हाटकेश्वर, अमराईवाड़ी, बापूनगर सहित 61 जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया। इसके कारण सुबह-सुबह वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा तेज हवाओं के कारण शहर में 25 वृक्ष भी धराशायी हो गए।
मौसम की 4 इंच से अधिक बारिश
शहर में इस मौसम में अब तक चार इंच से अधिक (106 मिलीमीटर) बारिश हो गई। जोन के आधार पर देखा जाए तो मौसम की सबसे अधिक पांच इंच से अधिक (130 मिलीमीटर) बारिश दक्षिण जोन में हो चुकी है। जबकि दक्षिण पश्चिम में 113 मिलीमीटर, पश्चिम जोन में 108 मिलीमीटर, पूर्व जोन में 105 मिलीमीटर, उत्तर पश्चिम में 103, मध्य जोन में 95, उत्तर जोन में 91 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।