अहमदाबाद शहर के उत्तर पश्चिम जोन में मंगलवार से बुधवार तड़के तक सरखेज से जुहापुरा तक नेशनल हाईवे स्थित टाउन प्लानिंग (टीपी) रास्ते पर अवरोध वाले आठ धार्मिक निर्माणों को हटाया गया। महानगरपालिका और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह अभियान चला, जो आगामी कुछ दिनों तक चलेगा।मनपा के अनुसार बुधवार रात 11 बजे से शुरू की गई कार्रवाई कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच की गई। इसमें चार जेसीबी व अन्य मशीनों समेत कई वाहनों का उपयोग किया। इस दौरान चार दरगाह, एक कब्रस्तान, एक मंदिर व एक देरी पर के निर्माण को हटाया गया। रोड चौड़ा करने वाली इस कार्रवाई में आने वाले सभी तरह के निर्माण जैसे धार्मिक, आवास, कॉमर्शियल निर्माणों को हटाया जा रहा है। गुरुवार को भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।