अहमदाबाद. गुजरात में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण नर्मदा, धरोई जैसे कई बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। साबरमती नदी में भी संत सरोवर, नर्मदा की मुख्य नहर से पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे वासणा बैराज पर जल स्तर को नियंत्रण में करने के लिए वासणा बैराज के 15 दरवाजे खोलने पड़े हैं। इनमें से 11 दरवाजे (गेट नंबर 114 से 24 ) ढाई फीट तक खोले गए हैं। जबकि गेट नंबर 26 एवं 27 को पांच फीट तक खोला गया है। गेट नंबर 29 एवं 30 को चार फीट तक खोला गया है। बताया गया है कि साबरमती नदी में संत सरोवर से 19885 और नर्मदा की मुख्य नहर से 7175 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वासणा बैराज के गेट खोलने के कारण साबरमती नदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट किया गया है।