22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवरंजनी: कार की टक्कर से फिजियोथेरैपी कॉलेज की छात्रा की मौत

महिला चला रही थी कार, कुछ दूर तक घसीटती चली गई छात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
शिवरंजनी: कार की टक्कर से फिजियोथेरैपी कॉलेज की छात्रा की मौत

शिवरंजनी: कार की टक्कर से फिजियोथेरैपी कॉलेज की छात्रा की मौत

अहमदाबाद. शहर के शिवरंजनी इलाके में आसोपालव तिराहे के समीप गुरुवार को कार की टक्कर से घायल हुई स्कूटर सवार युवती ने उपचार के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया। यह युवती एक फीजियोथेरेपी कॉलेज में चौथे वर्ष में अध्ययनरत थी।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार नारणपुरा क्षेत्र निवासी विश्वा संजय शाह (21) गुरुवार सुबह स्कूटर से आसोपालव चार रास्ता के निकट से गुजर रही थी। इसी दौरान तेजी से आ रही एक कार की चपेट में यह युवती आ गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। दुर्घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस कार से टक्कर लगी थी उसे एक महिला चला रही थी। सिग्नल की लाल लाइट होने से पहले निकलने का प्रयास कर रही महिला ने कार की गति बढ़ाई थी जिससे यह दुर्घटना हुई थी। यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरों कैद हुई है। सीसीटीवी में कार चालक महिला दिखाई दे रही है। कार की चपेट में आई युवती भी काफी दूर तक कार के साथ घिसटती चली गई थी। लोगों का कहना है कि हादसे के बाद महिला ने कार से इस कदर नियंत्रण खो दिया था कि उसने अन्य दो वाहनों को भी चपेट में लिया था।दो दिनों के भीतर हिट एंड रन की तीसरी घटना

पिछले कुछ दिनों से हिट एंड रन के मामले बढ़े हैं। गुरुवार को अन्य दो ऐसे ही हादसों में एक महिला व एक युवक की मौत हो गई थी और एक अन्य महिला घायल भी हुई थी।