
स्वच्छता का संदेश: अहमदाबाद में एक ही दिन में होगी 35 मंदिरों की सफाई
अहमदाबाद. गुजरात सरकार की ओर से स्वच्छता ही सेवा की थीम पर शुरू किए गए 60 दिवसीय सफाई अभियान के तहत शुक्रवार को अहमदाबाद शहर के 35 मंदिरों की सफाई की जाएगी। आगामी दिनों में शहर के अन्य धार्मिक स्थलों की भी सफाई की जाएगी। शुक्रवार को महापौर प्रतिभा जैन, विधायक कौशिक जैन भद्रकाली मंदिर पहुंचकर साफ-सफाई का कार्य करेंगे।
महानगरपालिका के अनुसार शुक्रवार को भद्रकाली माता के मंदिर के अलावा जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर, कालूपुर में स्वामीनारायण मंदिर, शाहपुर में महाकाली मंदिर, असारवा में संतोषी माता मंदिर, मणिनगर में स्वामीनारायण मंदिर, दाणीलीमडा में गीता मंदिर, वटवा वार्ड में स्मृति मंदिर, इंद्रपुरी में सिंघवाई माता मंदिर, नारणपुरा में कामेश्वर महादेव मंदिर, नवरंगपुरा में समर्थेश्वर महादेव मंदिर समेत शहर के विविध भागों में 35 मंदिरों की सफाई की जाएगी। इन स्थलों को पानी से धोकर साफ किया जाएगा। इस दौरान लोगों को सफाई के बारे में जागरूक भी किया जाएगा। मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों की सफाई के दौरान शहर के विधायक, पार्षद व अन्य गणमान्य लोग भी सफाई करेंगे।
Published on:
07 Dec 2023 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
