
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल से उत्तरप्रदेश के आगरा कैंट और कानपुर सेंट्रल के लिए चलाई गई तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों को जून व जुलाई महीने तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसमें आगरा कैंट और कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद तक दौड़ने वाली ट्रेन भी शामिल हैं। गर्मियों की छुट्टियों के चलते यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।रेलवे की ओर से की गई घोषणा के तहत ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पहले 30 अप्रेल तक चलनी थी, अब उसे 25 जून तक चलाने का निर्णय किया है। इसी प्रकार से 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जो पहले 29 अप्रेल तक चलनी थी, उसे भी 24 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है।
अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन नंबर 04166 पहले 25 अप्रेल तक चलनी थी अब यह 25 जून तक दौड़ेगी। वापसी में आगरा कैंट से अहमदाबाद स्पेशल 04165 भी 26 जून तक चलेगी। इस रूट पर चलने वाली दूसरी स्पेशल ट्रेन 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल अब 1 जुलाई तक चलेगी। वापसी में 04167 आगरा कैंट से अहमदाबाद तक 30 जून तक चलेगी। पहले ये 28 अप्रेल तक चलनी थी।
साबरमती और गोरखपुर के बीच 23 अप्रेल मंगलवार को स्पेशल ट्रेन को विशेष किराए पर चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 09489 साबरमती-गोरखपुर स्पेशल 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को साबरमती से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी, तीसरे दिन 04:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09490 गोरखपुर-साबरमती स्पेशल 25 अप्रैल 2024 गुरुवार को गोरखपुर से 07:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13:15 बजे साबरमती पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या, मनकापुर, बभनान, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 17 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
Published on:
22 Apr 2024 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
