Ahmedabad. शहर के ओढव इलाके में स्थित शिवम आवास योजना में शनिवार को हाईवॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वांछित आरोपी अभिषेक उर्फ शूटर तोमर इमारत की पांचवीं मंजिल पर मकान के पिछले हिस्से के छज्जे पर चढ़ गया। पुलिस के पकड़ने को आगे बढ़ने पर पांचवीं मंजिल से नीचे कूद कर आत्महत्या करने की धमकी दी। ऐसे में करीब डेढ़ से दो घंटे तक हाईवॉल्टेज ड्रामा चला। पुलिस कर्मचारियों, अधिकारियों के समझाने के बाद आरोपी को अहमदाबाद दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद से पकड़ने में सफलता मिली।आरोपी को इस प्रकार से पांचवीं मंजिल के छज्जे पर खड़ा देख और पुलिस कर्मचारियों की ओर से पकड़ने की कोशिश को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी।आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी पुलिस
क्राइम ब्रांच के तहत आरोपी के शिवम आवास योजना की एक्स विंग के 505 नंबर के मकान में होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर एक टीम उसे पकड़ने पहुंची। दरवाजा खटखटाया तो आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला और वह रसोई घर की गैलरी से पीछे वाले हिस्से के छज्जे पर जाकर खड़ा हो गया। टीम ने बल प्रयोग करके मकान में प्रवेश किया और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने कूदने की धमकी दी। धमकाने के लिए उसने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो उतारना शुरू कर दिया। नीचे कूदने की धमकी देने लगा। ऐसे में टीम ने उसे समझाया और दमकल की मदद लेकर उसे पकड़ लिया। इसके लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
आरोपी के विरुद्ध सात मामले दर्ज, 3 में था फरार
क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी अभिषेक तोमर के विरुद्ध शहर के कृष्णनगर और निकोल थाने में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें से तीन मामलों में इसकी गिरफ्तारी होनी बाकी है। जिसमें दो मामले कृष्णनगर थाने में और एक मामला निकोल थाने में दर्ज है। इस पर मारपीट, अपहरण के मामले दर्ज हैं।