आज और कल भी कुछ भागों में बारिश की संभावना
अहमदाबाद. गुजरात में लंबे विराम के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है। इसके चलते राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। रविवार सुबह छह बजे पूरे हुए 24 घंटे में 12 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई।
जूनागढ़ जिले की विसावदर तहसील में सबसे अधिक 63 मिलीमीटर (ढाई इंच) बारिश हुई। सुरेंद्रनगर जिले की सायला तहसील में 29 मिलीमीटर (सवा इंच), राजकोट की लोधिका में एक इंच व अन्य तहसीलों में इससे कम बारिश हई ।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अहमदाबाद, अरवल्ली, महिसागर, बनासकांठा, साबरकांठा, मोरबी, राजकोट, सुरेंद्रनगर, बोटाद, भावनगर एवं अमरेली जिले के कुछ-कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को भी उत्तर गुजरात के कुछ भागों में हल्की बारिश संभव है।
तेज गर्मी से लोग परेशान
दूसरी ओर बदलते मौसम के बीच गर्मी से भी लोग परेशान हैं। अहमदाबाद शहर में रविवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस दौरान हवा में आद्र्रता की मात्रा भी 70 फीसदी तक होने के कारण उमसभरी गर्मी महसूस हुई। राज्य में सबसे अधिक 37.2 डिग्री तापमान वल्लभविद्यानगर का दर्ज किया गया। राजकोट का अधिकतम तापमान 36.2, वडोदरा का 36 डिग्री तथा सूरत शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।