
Ahmedabad: म.प्र. से हथियार लाकर अहमदाबाद में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Ahmedabad . मध्यप्रदेश से हथियार (पिस्तौल व रिवॉल्वर) लाकर अहमदाबाद शहर में बेचने वाले एक गिरोह का जोन-7 के उपायुक्त की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने पर्दाफाश किया है। जन्माष्टमी से पूर्व इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 61 कारतूस जप्त किए हैं। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले से हथियारों को अहमदाबाद भेजने वाले मुख्य आरोपी के नाम का खुलासा हुआ है। वह फरार है।पकड़े गए आरोपियों में वटवा निवासी शहनवाज शेख (29), समीर पठान (30), जमालपुर निवासी फरानखान पठान (33), उजेरखान पठान, जैदखान पठान (25), शाहरुखखान पठान (30) शामिल हैं। स्थानीय अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने आरोपियों का पांच दिन का रिमांड मंजूर किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त एस डी पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक आरोपी वासणा के विशाला होटल के पास हथियारों के साथ खड़ा है। इसके आधार पर वहां पहुंचकर संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया तो उसके पास से एक पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए। इसका नाम शहनवाज शेख (29) था। इसकी पूछताछ में पता चला कि उसने ये देशी पिस्तौल व कारतूस वटवा निवासी समीर पठान के पास से खरीदे हैं। इसके आधार पर वटवा में किराए के मकान में रहने वाले समीर के घर दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया। उसकी पूछताछ में सामने आया कि वह मूलरूप से मध्यप्रदेश के खरगौन का रहने वाला है। करीब 8 महीने पहले वह पिस्तौल उसके गांव से आफताब नाम के व्यक्ति से लेकर आया था और उसे 25 हजार रुपए में बेची थी। इसके अलावा 9 और पिस्तौल-रिवॉल्वर व कारतूस लेकर आने और उन्हें बेचा होने का आरोप कबूला। ये हथियार आरोपी ने जमालपुर पगथिया निवासी फरानखान को बेचे होने का आरोप कबूला।
जमालपुर में आरोपी के घर से मिले 5 हथियार
पुलिस की टीम ने जमालपुर में फरानखान के घर दबिश दी। जहां उसकी निशानदेही पर उसके घर से 5 पिस्तौल, 58 कारतूस, तीन खाली मैगजीन बरामद की। चार अन्य हथियार-पिस्तौल के बारे में पूछने पर उसने कबूला कि दो-दो पिस्तौल उसने उसके संबंधी जैदखान और उजेरखान को दी। इसके आधार पर जैद और उजेर को पकड़ लिया। जैद-उजेर की पूछताछ में शाहरुख के नाम का खुलासा हुआ, जिससे उसे पकड़ लिया।
खाने-पीने की वस्तु में छिपाकर लाता था
आरोपी समीर ने पूछताछ में कबूला कि वह करीब डेढ़ वर्ष से म.प्र. से हथियार लाकर अहमदाबाद में बेच रहा है। आरोपी इन हथियारों को मध्य प्रदेश से बस में खाने-पीने की वस्तुओं के अंदर छिपाकर लाता था। हथियार 20 से 25 हजार रुपए में बेचता था।
Published on:
08 Sept 2023 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
