25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: मौसम के फिर बदले मिजाज, 32 तहसीलों में बारिश

गुजरात में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। प्रदेश में मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 32 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें सबसे अधिक करीब एक इंच बारिश वलसाड शहर में हुई। नवसारी जिले की चीखली में 18 मिलीमीटर, वडोदरा शहर में 17 और अमरेली की लीलिया में 12 मिलीमीटर बारिश हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

Rain in Vadodara

गुजरात में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। प्रदेश में मंगलवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 32 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें सबसे अधिक करीब एक इंच बारिश वलसाड शहर में हुई। नवसारी जिले की चीखली में 18 मिलीमीटर, वडोदरा शहर में 17 और अमरेली की लीलिया में 12 मिलीमीटर बारिश हुई।मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक राज्य के विविध भागों में हल्की से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका से तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। अहमदाबाद समेत कई जगहों पर छह दिनों तक बारिश के जोर की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के वलसाड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नर्मदा, सूरत, डांग एवं नवसारी में भारी बारिश की संभाना है। अरवल्ली, खेडा, आणंद, अहमदाबाद, पंचमहाल, दाहोद समेत कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुरुवार को भी नवसारी, वलसाड समेत कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अमरेली, भावनगर, गिरसोमनाथ समेत जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है। अहमदाबाद समेत जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शुक्रवार व शनिवार को भी दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अहमदाबाद समेत विविध भागों में भारी बारिश हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला आगामी 30 सितम्बर तक रह सकता है।